अमित मिश्रा ने शुभमन गिल पर उठाया सवाल बोले ‘शुभमन गिल को नहीं आती कप्तानी’, गायकवाड़ गिल से बेहतर बल्लेबाज
अमित मिश्रा ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कप्तानी पर खुलकर बात की। अमित मिश्रा ने शुभमन गिल के बारे में कहा कि मैंने उसे IPL में देखा है। वो नहीं जानता की कप्तानी कैसे करते हैं? उसे कप्तानी का मतलब पता नहीं है।
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा? टी-20 विश्वकप 2024 के बाद जब रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट का ऐलान किया, तो ये सवाल सभी के मन में था। विश्वकप के बाद टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे का दौरा किया। पांच टी-20 मैचों की सीरीज में ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम इंडिया का बनाया गया। शुभमन गिल ने पहले मैच में हार के बाद अच्छी वापसी की और सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया, लेकिन अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अमित मिश्रा ने शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल खड़ा किया है।
'शुभमन गिल को कप्तानी नहीं आती'
अमित मिश्रा ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कप्तानी पर खुलकर बात की। अमित मिश्रा ने शुभमन गिल के बारे में कहा कि मैंने उसे IPL में देखा है। वो नहीं जानता की कप्तानी कैसे करते हैं? उसे कप्तानी का मतलब पता नहीं है। ऐसे में उसे क्यों कप्तान बनाया गया? मुझे नहीं पता। ये एक बड़ा सवाल है। क्या सिर्फ इसलिए आप किसी को कप्तानी सौंप सकते हो कि वो भारतीय टीम में बना हुआ है?
ये भी पढ़े
शुभमन के प्रदर्शन और उनकी प्रतिभा के बारे में दिग्गजों की राय आपस में काफी कम मेल खाती है। अमित मिश्रा ने सीधे-सीधे शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल खड़ा किया है। ये सवाल खड़ा करता है BCCI पर भी, जिसने जिम्बाब्वे दौरे के लिए उन्हें T20 टीम की कप्तानी सौंपी? साथ ही मिश्रा जी का ये बयान IPL फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस की सोच पर भी सवाल उठाने वाला है, जिसने हार्दिक पंड्या के जाने के बाद IPL 2024 में गिल को कप्तानी दी।
आपको बता दें अमित मिश्रा IPL के सबसे सफल गेंदबाजों में रहे हैं। हालांकि टीम इंडिया के लिए उन्होंने केवल 10 T20I ही खेले हैं। 10 T20 इंटरनेशनल खेलने वाले अमित मिश्रा ने शुभमन गिल को लेकर एक और बात कही है, जिससे भी फैंस को हैरानी हुई। उन्होंने सीएसके के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को शुभमन गिल से बेहतर बल्लेबाज बताया है।