Indian Team Celebration : पीएम मोदी ने मनाया टीम इंडिया के साथ जश्न, जब जरुरत थी तब संभाला, अब जीत के बाद दिया सम्मान
Indian Team Celebration: टी-20 विश्वकप 2024 में जीत ने इंडिया ने बिना कोई मैच हारे जीत दर्ज की है। बीते साल वनडे विश्वकप 2023 में भी टीम इंडिया लगातार जीत, बिना कोई मैच हारे फाइनल तक पहुंची थी। लेकिन तब टीम इंडिया को हार मिली थी। उस समय पीएम मोदी ड्रेसिंग रुम में गए थे, खिलाड़ियों को सांत्वना दिया था। अब टी-20 विश्वकप में जीत के बाद जब टीम इंडिया जह पीएम मोदी से मिलने पहुंची है, तो वो याद ताजा हो गई है।
Indian Team Celebration: टी-20 विश्वकप 2024 में जीत ने इंडिया ने बिना कोई मैच हारे जीत दर्ज की है। बीते साल वनडे विश्वकप 2023 में भी टीम इंडिया लगातार जीत, बिना कोई मैच हारे फाइनल तक पहुंची थी। लेकिन तब टीम इंडिया को हार मिली थी। उस समय पीएम मोदी ड्रेसिंग रुम में गए थे, खिलाड़ियों को सांत्वना दिया था। अब टी-20 विश्वकप में जीत के बाद जब टीम इंडिया जह पीएम मोदी से मिलने पहुंची है, तो वो याद ताजा हो गई है।
जब टूटे दिलों को संभाला था पीएम मोदी ने
भारतीय क्रिकेट टीम और टीम इंडिया के फैंस के लिए 19 नवंबर की रात किसी बुरे सपने से कम नहीं थी, जब टीम अपने ही देश में हो रहे फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वो खास मैच देखने दोनों देश के पीएम और हजारों लोग पहुंचे थे। लेकिन टीम इंडिया को उस मैच में 6 विकेट से हार मिली थी। टीम की हार के बाद पीएम मोदी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रुम में गए थे, खिलाड़ियों और कोच से मुलाकात कर उनके हाथ थामे थे और सांत्वना दिया था।
पीएम मोदी ने पकड़ा ट्रॉफी जिताने वालों के हाथ
अब जब टीम इंडिया विश्व चैंपियन बनकर भारत लौटी है, तब टीम ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की है। पीएम मोदी और टीम इंडिया की फोटो काफी वायरल है। लेकिन पीएम ने इस तस्वीर में विश्वकप की ट्रॉफी नहीं, बल्कि कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड का हाथ पकड़ रखा है।
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
टीम इंडिया और पीएम मोदी के मुलाकात की तस्वीरें बाहर आने के बाद से लगातार तस्वीर की चर्चा हो रही है। एक्स पर कई लोग पीएम मोदी द्वारा किए गए इस काम की प्रशंसा कर रहे हैं।