Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

'पूरी दुनिया थूकेगी...',कपिल देव को लेकर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का फूटा गुस्सा, बयान ने मचा दी खलबली

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए 1 टेस्ट और 6 वनडे खेले हैं। हाल ही दिए अपने इंटरव्यू में योगराज सिंह ने कपिल देव पर कई बड़ी बातें कह दीं। कहा कि योगराज सिंह के मुताबिक, साल 1981 में कपिल देव उनमें अपना प्रतिद्वन्दी देखते थे, यही वजह है कि उन्होंने उन्हें टीम से बाहर कर दिया।

'पूरी दुनिया थूकेगी...',कपिल देव को लेकर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का फूटा गुस्सा, बयान ने मचा दी खलबली

सिक्सर किंग युवराज सिंह के पिता और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रह चुके योगराज सिंह की पूर्व भारतीय कप्तान के खिलाफ कही जाने वाली बातें किसी से छुपी नहीं हैं, लेकिन हाल ही में जी स्विच को दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी समेत कपिल देव को भी घेरे में ले लिया। उन्होंने काफी बड़ी बात कही है उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बुरा किया उनमें से किसी को कैंसर है, किसी का घर टूट गया, तो किसी का बेटा ही नहीं है।

योगराज सिंह ने कपिल देव पर कही बड़ी बात

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए 1 टेस्ट और 6 वनडे खेले हैं। हाल ही दिए अपने इंटरव्यू में योगराज सिंह ने कपिल देव पर कई बड़ी बातें कह दीं। कहा कि योगराज सिंह के मुताबिक, साल 1981 में कपिल देव उनमें अपना प्रतिद्वन्दी देखते थे, यही वजह है कि उन्होंने उन्हें टीम से बाहर कर दिया।

ये भी पढे़ं

तीखें बयान ने मचा दी खलबली

योगराज सिंह ने इंटरव्यू में कहा कि मैं लोगों को दिखाना चाहता हूं कि योगराज चीज क्या है? आज सारी दुनिया मेरे पैरों के नीचे है। वहीं जिन लोगों ने बुरा किया उनमें से किसी को कैंसर है, किसी का घर टूट गया, तो किसी का बेटा ही नहीं है। उन्होंने कहा कि आप समझ रहे होंगे कि मैं किसकी बात कर रहा हूं। वो हैं आपके सर्वाकालिक महान कप्तान मिस्टर कपिल देव।

युवराज सिंह को कपिल देव की तुलना में बताया ज्यादा सफल!

इस इंटरव्यू में योगराज सिंह ने कहा कि कपिल देव को मैंने कहा था कि वो हाल करके छोड़ूंगा दुनिया थूकेगी पर आज युवराज सिंह के पास 13 ट्रॉफी है और कपिल देव के पास सिर्फ एक वर्ल्ड कप। बस बात यहीं पर खत्म हो जाती है। वैसे आपको बता दें, इस इंटरव्यू में उन्होंने एक बार फिर से योगराज सिंह धोनी को काफी कुछ कह दिया था। उन्होंने धोनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अपना चेहरा शीशे में देखना चाहिए। धोनी ने युवराज की जिंदगी बर्बाद कर दी है। वो अभी 4-5 साल और खेल सकता था। योगराज सिंह ने भारत को वर्ल्ड कप जिताने के लिए अपने बेटे युवराज सिंह को भारत रत्न से भी नवाजे जाने की मांग की।