बसपा प्रमुख मायावती का बड़ा फैसला, आकाश आनंद को उत्तराधिकारी पद से हटाया,नेताओं ने किया स्वागत
बसपा प्रमुख मायावती ने बड़ी घोषणा की है, बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोओर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी के पद से हटा दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस बात की घोषणा की।उन्होने लिखा कि मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक फिलहाल आकाश को दोनों जिम्मेदारि से अलग रखा जाएगा।
बसपा प्रमुख मायावती ने बड़ी घोषणा की है, बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोओर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी के पद से हटा दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस बात की घोषणा की।उन्होने लिखा कि मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक फिलहाल आकाश को दोनों जिम्मेदारि से अलग रखा जाएगा।
एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
मायावती ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकरके आत्मसम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है, जिसके लिए कांशीराम जी व मैंने खुद भी अपनी पूरी जिन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है।'
बसपा नेताओं ने किया फैसले का स्वागत
मायावती की इस पोस्ट से सियासी खेमे में हल चल मच गई है। माया ने ऐसा फैसला क्यों किया ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन स फैसले से बसपा में हड़कंप का माहौल बना हुआ है। बीएसपी नेताओं की माने तो उनका कहना है कि बहन जी ने जो भी फैसला लिया है वो पार्टी हित मनें है इसलिए हम इस फैसले का स्वागत करते हैं।