गोमतीनगर प्रकरण पर CM का दिखा गुस्सा, आरोपियों के लिए 'बुलेट ट्रेन' चलाने की कही बात
सीएम योगी ने लखनऊ की घटना पर बात करते हुए कहा कि कल की जो गोमतीनगर की घटना है उसकी सूची मेरे पास आयी आयी है। पहला आरोपी पवन यादव, दूसरा आरोपी मोहम्मद शबाज़ इन सब के लिये सद्भावना एक्सप्रेस नहीं, बुलेट ट्रेन चलेगी।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र चल रहा है। इस दौरान गुरुवार को ने कई मुद्दों पर तीखे स्वर में जवाब दिया। साथ ही प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों पर भी बात की। इस दौरान उन्होंने लखनऊ के गौमतीनगर में बुधवार को मरीन ड्राइव में लड़की से छेड़छाड़ मामले पर भी साफ शब्दों में बात की। सीएम योगी ने क्या कुछ कहा है, आइए जानते हैं...
कल की गोमतीनगर की घटना का भी हमने संज्ञान लिया: योगी
सीएम ने कहा कि कल की जो गोमतीनगर की घटना है उसकी सूची मेरे पास आयी है। पहला आरोपी पवन यादव, दूसरा आरोपी मोहम्मद शबाज़ इन सब के लिये सद्भावना एक्सप्रेस नहीं, बुलेट ट्रेन चलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये आपके सद्भावना वाले लोग हैं, हम इनके लिए सद्भावना ट्रेन चलाएंगे?? इनके लिए "बुलेट ट्रेन" चलेगी अब, आप चिंता मत करो।
ये भी पढ़ें
साथ ही ने कहा कि महिला सुरक्षा हमारे लिए बड़ा मुद्दा ,इसीलिए हमने हर एक बेटी बहन को आश्वस्त किया है, हमने इसको गम्भीरता से लिया है, हमने पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड किया है, डिप्टी एसपी सस्पेंड,इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया। एडिशनल एसपी सबको सस्पेंड किया। साथ ही चेतावनी देते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो भी व्यक्ति अराजकता पैदा करने की कोशिश की तो खुद भुक्तभोगी होगा, मैं आप से भी कहूंगा कि आप अपने लोगो को समझाएं की कानून में चलें। प्रदेश की योजनाओं के बारे में बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमें विरासत में जैसा राज्य मिला था, आज उससे हम बहुत आगे हैं। योजनाओं और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हमने बजट के दायरे को आगे बढ़ाया।
क्या था गोमतीनगर मामला?
लखनऊ के वीआईपी इलाके गोमतीनगर में बुधवार दोपहर सरेराह शर्मसार करने वाली वारदात हुई। मरीन ड्राइव के पास पुल के नीचे भरे पानी में हुड़दंग मचा रहे मनचलों ने बाइक से दोस्त के साथ जा रही युवती से अभद्रता की। छेड़छाड़ कर उसे पानी में गिरा दिया। किसी तरह से वह संभली और दोनों वहां से चले गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई और गुरुवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।