Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

PM मोदी जल्द पहुंचेंगे कानपुर मुख्यमंत्री योगी रहेंगे साथ, जानिए पूरे कार्यक्रम का शेडयूल

लोकसभा चुनाव के लिए 80 सीटों वाला उत्तर प्रदेश राज्य राजनीति के गलियारों के लिए बेहद खास है। ऐसे में यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही कानपुर काफी महत्व रखता है। आज कानपुर में पीएम मोदी रोड शो करने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  यूपी के कई शहरों में रैली और रोड शो कर बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रहे हैं।

PM मोदी जल्द पहुंचेंगे कानपुर मुख्यमंत्री योगी रहेंगे साथ, जानिए पूरे कार्यक्रम का शेडयूल
PM मोदी जल्द पहुंचेंगे कानपुर मुख्यमंत्री योगी रहेंगे साथ, जानिए पूरे कार्यक्रम का शेडयूल

लोकसभा चुनाव के लिए 80 सीटों वाला उत्तर प्रदेश राज्य राजनीति के गलियारों के लिए बेहद खास है। ऐसे में यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही कानपुर काफी महत्व रखता है। आज कानपुर में पीएम मोदी रोड शो करने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  यूपी के कई शहरों में रैली और रोड शो कर बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रहे हैं।

कानपुर और अकबरपुर लोकसभा सीट की बात की जाए, तो इन सीटों पर चौथे चरण यानि की 13 मई को चुनाव हैं। कानपुर सीट पर बीजेपी ने रमेश अवस्थी को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिनका सामना गठबंधन प्रत्याशी आलोक मिश्रा से है। वहीं, अकबरपुर से देवेंद्र सिंह भोले को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। जिनका मुकाबला गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम पाल से है।

सिक्ख समाज को साधने की कवायद

कानपुर में रोड शो के दौरान पीएम मोदी सिक्ख समाज को साधने की कवायद करते नजर आएंगे। पीएम गुमटी गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे और जीत का आशीर्वाद लेंगे। गुरुद्वारा कमेटी से जुड़े लोगों का कहना है कि 1950 में इस गुरुद्वारे का निर्माण भारत- पाकिस्तान विभाजन के बाद हुआ था।

कार्यक्रम का शेडयूल

पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए कार्यक्रम की विस्‍तृत रूपरेखा तैयार की गई है। इसके अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी रोड शो शुरू करने से पहले शाम 5:30 बजे कानपुर के गुमटी नंबर-5 पर स्थित गुरुद्वारे में जाकर वहां मत्‍था टेकेंगे। इसे देखते हुए आसपास के इलाकों की सुरक्षा काफी सख्‍त कर दी गई है। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए गुरुद्वारे में भी खास तैयारी की गई है। गुरुद्वारा में मत्‍था टेकने के बाद पीएम मोदी शाम 6 बजे अपना रोड शो शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री का रोड शो गुरुद्वारा गुमटी नंबर-5 से शुरू होकर खोया मंडी तिराहा (कालपी रोड) तक जाएगा। स्‍थानीय प्रशासन के साथ ही केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी पूरी तैयारी कर रखी है।

मुख्यमंत्री योगी भी रहेंगे मौजूद

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मौजूद रहेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार 4 मई 2024 को गुना (मध्य प्रदेश), फर्रूखाबाद, औरैया और कानपुर में रहेंगे। वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए कानपुर पहुंचेंगे।