Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

पहली बार कानपुर में पीएम मोदी का रोड शो. कानपुर और अकबरपुर के सिख मतदाताओं को साधने की कोशिश

कानपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर BJP के सभी दिग्गज धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. यूपी को साधने के लिए एक के बाद एक रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. वहीं कानपुर के रण में उतरने वाला सबसे बड़ा नाम है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, जोकि यूपी के कई शहरों में रैली और रोड शो कर बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रहे हैं

पहली बार कानपुर में पीएम मोदी का रोड शो. कानपुर और अकबरपुर के सिख मतदाताओं को साधने की कोशिश

कानपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर BJP के सभी दिग्गज धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. यूपी को साधने के लिए एक के बाद एक रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. वहीं कानपुर के रण में उतरने वाला सबसे बड़ा नाम है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, जोकि यूपी के कई शहरों में रैली और रोड शो कर बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रहे हैं.

कानपुर में चौथे चरण में चुनाव

कानपुर और अकबरपुर लोकसभा सीट की बात की जाए तो इन सीटों पर चौथे चरण यानि की 13 मई को चुनाव हैं. कानपुर सीट पर बीजेपी ने रमेश अवस्थी को अपना प्रत्याशी बनाया है, जिनका सामना गठबंधन प्रत्याशी आलोक मिश्रा से है. वहीं अकबरपुर से देवेंद्र सिंह भोले को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है, जिनका मुकाबला गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम पाल से है.

4 मई को पीएम का रोड शो

चौथे चरण को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी  के रोड शो की तैयारियां पूरी हो गई हैं. पीएम मोदी कल यानी 4 मई को कानपुर में रोड शो करेंगे. कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा है. रूट डायवर्जन, सेफ हाउस से लेकर हर एक व्यवस्था पूरी की जा रही है.

सिक्ख समाज को साधने की कोशिश

कानपुर में रोड शो के दौरान पीएम मोदी सिक्ख समाज को साधने की कवायद करते नजर आएंगे. पीएम गुमटी गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे और जीत का आशीर्वाद लेंगे. गुरुद्वारा कमेटी से जुड़े लोगों का कहना है कि 1950 में इस गुरुद्वारे का निर्माण भारत- पाकिस्तान विभाजन के बाद हुआ था.

गुरुद्वारे में पहुंचने के साथ पीएम चुनाव पर चर्चा भी करेंगे और सिख समाज को पार्टी से जोड़ेंगे. गुरुद्वारा समिति ने बताया कि यहां राजनाथ सिंह, ज्ञानी जैल सिंह जैसी हस्तियां आ चुकी हैं लेकिन ऐसा पहली बार है जब देश के प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं.