Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

दिल्ली में शराब घोटाले पर घमासान के बाद सियासत का शुगर लेवल बढ़ गया…

दिल्ली में शराब घोटाले पर घमासान के बाद सियासत का शुगर लेवल बढ़ गया है। करोड़ों की घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ यूं तो कई संगीन इल्जाम हैं। लेकिन ये एक ऐसा स्वीट आरोप है जिसने गले तक मुसीबत में फंसी AAP का जायका बिगाड़ दिया है। केजरीवाल की जेल वाली डाइट के पीछे क्या कोई साजिश है? और अगर है तो क्या इस साजिश के मास्टरमाइंड खुद केजरीवाल और फिलहाल जेल के बाहर उनकी सबसे करीबी और भरोसेमंद नेता आतिशी का हाथ है?

दिल्ली में शराब घोटाले पर घमासान के बाद सियासत का शुगर लेवल बढ़ गया…

दिल्ली में शराब घोटाले पर घमासान के बाद सियासत का शुगर लेवल बढ़ गया है। करोड़ों की घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ यूं तो कई संगीन इल्जाम हैं। लेकिन ये एक ऐसा स्वीट आरोप है जिसने गले तक मुसीबत में फंसी AAP का जायका बिगाड़ दिया है। केजरीवाल की जेल वाली डाइट के पीछे क्या कोई साजिश है? और अगर है तो क्या इस साजिश के मास्टरमाइंड खुद केजरीवाल और फिलहाल जेल के बाहर उनकी सबसे करीबी और भरोसेमंद नेता आतिशी का हाथ है?

दिल्ली। जहां शराब नीति पर युद्ध के बाद, अब सियासत का शुगर युद्ध चल रहा है। सवाल है आखिर केजरीवाल का शुगर लेवल हाई क्यों हो रहा है। आखिर शुगर के मरीज केजरीवाल जेल में क्या खा रहे हैं? केजरीवाल की पूरी रिपोर्ट देख कर ED भी हैरान है। अदालत में दायर किए गए केजरीवाल का डाइट प्लान हैरान कर देने वाला है। क्या शुगर के मरीज को ऐसा खाना खाना चाहिए? दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट में ED के वकील जोहेब हुसैन ने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ने की वजह उनके घर का खाना है। ED के वकील के मुताबिक केजरीवाल के घर से खाने के लिए आम, मिठाई और आलू की सब्जी, पूरी भेजी जा रही है।

केजरीवाल का डाइट प्लान

3 अप्रैल - केजरीवाल ने 6 केले और एक मिठाई खाई

6 अप्रैल - 2 केले, एक आम और एक मिठाई खाई

11 अप्रैल (डिनर) - 5 पूरी, आलू की सब्जी

अब आपको बताते हैं कि केजरीवाल का शुगर लेवल कैसे बढ़ता गया। कैसे केजरीवाल का शुगर लेवल हाई हुआ।

कोर्ट में ED ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल न जानबूझकर शुगर लेवल बढ़ाना चाहते हैं। केजरीवाल सेहत के आधार पर जमानत पाना चाहते हैं। लेकिन इस मामले में आम आदमी पार्टी के बयानों से एक नया मोड आ गया है।

आतिशी के बयान के बाद देश में अलग ही तरह की राजनीति शुरू हो गई। अतिशी का कहना है कि केजरीवाल को मारने की साजिश हो रही है। क्या सच में केजरीवाल को मारने की साजिश हो रही है? क्या ED के दावे बेबुनियाद हैं? ये तो आने वाले समय में कोर्ट ही बताएगा। लेकिन बीजेपी आतिशी के बयान के बाद और ED के दावे के बाद आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। बीजेपी पूछ रही है, आखिर जब आप शुगर के मरीज हैं तो आप आम क्यों खा रहे हैं? आप चीनी वाली चाय क्यों पी रहे हैं? आलू की सब्जी खा रहे हैं?

आखिर क्यों

हाईस्कूल पास बच्चा भी बता सकता है कि शुगर के मरीज को क्या खाना चाहिए क्या नहीं। फिर केजरीवाल जैसे राजनीति के घाघ को खुद अपनी ही मर्ज का पता नहीं है। वो भी तब जब टाइप टू डाइबिटीज के ट्रीटमेंट के लिए वो लगातार गोलियां खा रहा हैं। ऐसे में आरोप है कि दरअसल केजरीवाल जांच एजेंसियों को गोली देना चाहते हैं। शुगर लेवल बढ़ाकर मेडिकल आधार पर जमानत का खेल, खेल रहे हैं केजरीवाल। ताकि जेल से बाहर आ सकें। खाना होममेड औऱ खाने में हलवा पूरी मिठाई आम। ऐसे में आम आदमी का शुगर लेवल बढ़ता है और आम आदमी पार्टी के संस्थापक तो शुगर के मरीज हैं। फिर भी सब जानबूझकर जो डाइट का खेल चल रहा है, उसके पीछे आखिर कौन सा फरेब है। यही बात आप के राजनीतिक विरोधियों को समझ में नहीं आ रही है।

केजरीवाल का लंच और डिनर

केजरीवाल लंच और डिनर में जो खाना खा रहे हैं, वो उनके घर से बनाकर जेल भेजा जाता है। इसलिए सवाल उठता है कि केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सब कुछ जानते हुए भी खाने में ये सारी चीजें और मिठाई जेल क्यों भेज रही हैं? डॉक्टर्स का कहना है कि जिन लोगों को टाइप-2 की डायबिटीज होती है, उन्हें दिनभर में 800 से ज्यादा कैलोरी का खाना नहीं खाना चाहिए। जबकि डाइट चार्ट देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि केजरीवाल अभी एक दिन में 1500 से ज्यादा कैलोरी का खाना खा रहे हैं।

जाहिर है कि कोर्ट के फैसले से सबकुछ साफ हो जाएगा। फिर फिलहाल तो दाल में सब काला ही काला है।