लोकसभा चुनाव के बीच बैलेट पेपर और VVPAT पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले अखिलेश यादव 'जारी रहेगी लड़ाई…'
कोर्ट के फैसले के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ईवीएम और वीवीपीएट को लेकर लड़ाई बहुत लंबी है। ये लड़ाई रुकेगी नहीं, जर्मनी भी ईवीएम से वोट नहीं करता। इंडिया गठबंधन को जिताओ और ईवीएम को हटाओ।
लोकसभा चुनाव के बीच सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम के वोटों के साथ वोटर-वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) पर्चियों का मिलान वाली याचिका पर फैसला सुनाया है, जिससे विपक्ष को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने साफतौर पर कहा है कि तकनीकी पहलुओं पर चर्चा के बाद सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं।
वोटर-वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) पर कोर्ट के फैसले के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ईवीएम और वीवीपीएट को लेकर लड़ाई बहुत लंबी है। ये लड़ाई रुकेगी नहीं, जर्मनी भी ईवीएम से वोट नहीं करता। इंडिया गठबंधन को जिताओ और ईवीएम को हटाओ। आगे उन्होंने कहा कि पीडीए परिवार से बीजेपी घबराई हुई है। पीडीए परिवार अपने अधिकार मांग रहा है।