दिल्ली चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, रणथंभोर में होगी 'चिंतन बैठक'
दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है। राजस्थान के रणथंभोर में पार्टी की दो दिवसीय 'चिंतन बैठक' का आयोजन किया गया है। इसमें केंद्रीय और प्रदेश स्तर के बड़े नेता, आरएसएस पदाधिकारी और संगठन के कई प्रमुख सदस्य शामिल हैं।
दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता भी जेल से बाहर आने के बाद सक्रिय हो गए हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली में लंबे समय से सत्ता से बाहर रहने के बाद वापसी की कोशिशों में जुट गई है। इसी कड़ी में बीजेपी ने चुनावी रणनीति और महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन करने के लिए दो दिवसीय ‘चिंतन बैठक’ का आयोजन किया है, जो शनिवार से राजस्थान के रणथंभोर में शुरू हो रही है।
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के इस समारोह में लिया भाग...दिया ये बड़ा बयान, पढ़िए पूरी खबर
बैठक में कई पदाधिकारी व नेता होंगे शामिल
बीजेपी की इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता, आरएसएस के पदाधिकारी और दिल्ली के कई प्रमुख नेता शामिल होंगे। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रदेश कोर ग्रुप के सदस्य, प्रदेश प्रभारी, सहप्रभारी, दिल्ली के सभी लोकसभा सांसद, बीजेपी विधायक, पूर्व सांसद, मोर्चों के प्रभारी, और आईटी तथा सोशल मीडिया सेल के संयोजक जैसे लगभग 40 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
बीएल संतोष करेंगे मंथन
केंद्रीय बीजेपी से संगठन महासचिव बीएल संतोष और आरएसएस के कई पदाधिकारी भी इस मंथन में उपस्थित रहेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य अगले साल के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप देना है।
राजस्थान में होगी बैठक
राजस्थान के रणथंभोर को इस बैठक के लिए चुने जाने के पीछे विशेष कारण बताया जा रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी की सत्ता होने के कारण वहां बाहरी हस्तक्षेप से दूर रहकर खुले तौर पर चर्चा करना आसान होगा। दिल्ली में मीडिया की पैनी नजरों से बचकर नेताओं के बीच आपसी बातचीत में ज्यादा स्पष्टता और पारदर्शिता होगी। पार्टी के अंदर मौजूद गुटबाजी को भी खत्म करने की कोशिश की जाएगी, ताकि नेता एकजुट होकर चुनावी तैयारियों पर फोकस कर सकें।
चिंतन बैठक में होगी चर्चा
रणथंभोर में दो दिन चलने वाली इस 'चिंतन बैठक' में चुनावी रणनीति, प्रचार के मुद्दे, और संगठन के भीतर मतभेदों को सुलझाने पर चर्चा की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सफलता सुनिश्चित करना है।