सैम पित्रोदा ने अमीरों की दौलत गरीबों को देने की कही बात, मंगल सूत्र विवाद के बीच विरासत कर का किया जिक्र
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने अमेरिका में लगने वाले विरासत टैक्स की तारीफ करते हुए इसे देश में लागू करने की बात कही. इस बयान के बाद से देश सियासत में भूचाल आ गया हैं.
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने अमेरिका के शिकागो में विरासत कर की तारीफ करते हुए कहा कि अमेरिका में विरासत कर लगता है. उन्होंने कहा कि एक दिलचस्प कानून है. इसमें कहा गया है कि आपने अपनी पीढ़ी में संपत्ति बनाई और अब जा रहे हैं, आपको अपनी संपत्ति जनता के लिए छोड़नी चाहिए, पूरी नहीं, आधी, जो मुझे उचित लगती है.
राजस्थान में एक जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे. पीएम मोदी के इस बयान के बाद विपक्षी दल हमलावर हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को जवाब देते हुए कहा कि मेरी मां का मंगलसूत्र देश के लिए कुर्बान हुआ. प्रियंका के बाद अब इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अमेरिका का उदाहरण दिया . सैम पित्रोदा ने कहा कि अमेरिका में जो भी मरता है, वह सिर्फ अपनी 45 फीसदी संपत्ति अपने बच्चों को दे सकता है, बाकी की 55 फीसदी सरकार को दे दी जाती है, जिसको गरीबों में बांट दिया जाता है.
सैम पित्रोदा ने कहा, ‘अमेरिका में विरासत कर लगता है. यदि किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और जब वह मर जाता है तो वह केवल 45% अपने बच्चों को हस्तांतरित कर सकता है, 55% सरकार ले लेती है. यह एक दिलचस्प कानून है. इसमें कहा गया है कि आपने अपनी पीढ़ी में संपत्ति बनाई और अब जा रहे हैं, आपको अपनी संपत्ति जनता के लिए छोड़नी चाहिए, पूरी नहीं, आधी, जो मुझे उचित लगती है.’
उन्होंने कहा कि भारत में ऐसा नहीं है. यदि किसी की संपत्ति 10 अरब है और वह मर जाता है तो उसके बच्चों को 10 अरब मिलते हैं और जनता को कुछ नहीं मिलता. तो ये ऐसे मुद्दे हैं जिन पर लोगों को बहस और चर्चा करनी होगी. मुझे नहीं पता कि दिन के अंत में निष्कर्ष क्या होगा लेकिन जब हम धन के पुनर्वितरण के बारे में बात करते हैं, तो हम नई नीतियों और नए कार्यक्रमों के बारे में बात कर रहे हैं जो लोगों के हित में हैं न कि अमीरों के हित में.
गृहमंत्री ने किया पलटवार
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स पर दिए बयान पर गृहमंत्री अमित शाह ने निशाना साधते हुए कहा कि “सैम पित्रोदा के बयान के बाद स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस लोगों की संपत्ति का सर्वे कर उनकी संपत्ति को सरकारी खजाने में डालकर, उसे अल्पसंख्यकों और मुसलमानों में बांटना चाहती है"
कांग्रेस आपको टैक्स के बोझ से मार देंगी- पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ,'शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार ने कुछ समय पहले कहा था कि मिडिल क्लास पर और ज्यादा टैक्स लगाना चाहिए. अब ये लोग इससे भी एक कदम और आगे बढ़ गए हैं. अब कांग्रेस का कहना है कि वो इन्हेरिटेंस टैक्स लगाएगी, माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी.' उन्होंने कहा, 'जब तक आप जीवित रहेंगे, तब तक कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी और जब जीवित नहीं रहेंगे, तब आप पर विरासत टैक्स का बोझ लाद देगी. पूरी कांग्रेस पार्टी पैतृक संपत्ति मानकर जिन लोगों ने अपने बच्चों को दे दी, अब वो नहीं चाहते कि भारतीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को दें.'