Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

दिल्ली के गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ में लगी आग से दिल्लीवासी परेशान, केजरीवाल सरकार पर बरसी BJP....

Ghazipur Landfill Site: रविवार शाम को लैंडफिल के एक हिस्से में भीषण आग लग गई। हवा चलने की वजह से धुआं छह किलोमीटर क्षेत्र में फैल गया। धुएं की वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी व आंखों में जलन होने लगी।

दिल्ली के गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ में लगी आग से दिल्लीवासी परेशान, केजरीवाल सरकार पर बरसी BJP....
Image Credit: Goggle

Ghazipur Landfill Site: गर्मियां आते ही गाजीपुर लैंडफिल साइट (Ghazipur Landfill Site) पर आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया। रविवार शाम को लैंडफिल के एक हिस्से में भीषण आग लग गई।हवा चलने की वजह से धुआं छह किलोमीटर क्षेत्र में फैल गया। धुएं की वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी व आंखों में जलन होने लगी।

BJP ने APP पार्टी पर जमकर साधा निशाना

इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसने पिछले साल 31 दिसंबर तक गाजीपुर लैंडफिल साइट (कचरा एकत्र करने वाली जगह) को खाली कराने का वादा किया था। हालांकि, अब तक सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर सकी है।दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि लैंडफिल साइट पर आग लगने के परिणामस्वरूप पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया है, जिससे स्थानीय निवासियों और व्यवसायों को असुविधा हो रही है

सीएम केजरीवाल ने 2022 के एमसीडी चुनाव में क्या कहा था?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2022 के एमसीडी चुनाव में वादा किया था कि 31 दिसंबर, 2023 के पहले इस लैंडफिल साइट को खाली करा लिया जाएगा। हालांकि, कचरा हटाने के बजाय यहां और अधिक कचरा डाल दिया गया। इसी को लेकर बीजेपी ने AAP सरकार को घेरा है।वहीं साल 2019 में गाजीपुर लैंडफिल साइट की ऊंचाई 65 मीटर थी, जो कुतुब मीनार से केवल आठ मीटर कम थी।