Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

इस गर्मी Air Conditioner लेने का है प्लान तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो झेलना पड़ सकता है बड़ा नुकसान

अब जब गर्मी आने का समय हो गया है तो मार्केट में एसी की खरीदारी बढ़ जाएगी।अगर आप भी एसी खरीद रहे हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

इस गर्मी Air Conditioner लेने का है प्लान तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो झेलना पड़ सकता है बड़ा नुकसान

AC Buying Guide: गर्मी ने अपना कहर ढाना शुरू कर दिया हैं। आने वाले कुछ हफ्तों में एयर कंडीशनर (Air Conditioner) की जरूरत महसूस होने लगेगी। अगर आप भी नया एसी (AC) खरीदने का प्लान बना रहें है तो इन बातों का रखें ख्याल वर्ना AC खरीदने पर आपको उठाना पड़ सकता है नुकसान। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लाए हैं, जो नया एसी खरीदने के काम आएंगे।गर्मियों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में एसी काफी राहत पहुंचाती है।अब जब गर्मी आने का समय हो गया है तो मार्केट में एसी की खरीदारी बढ़ जाएगी।अगर आप भी एसी खरीद रहे हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

नया AC खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

Budget

एसी खरीदते समय सबसे ज्यादा अहमियत आपका बजट रखता है। इसलिए अपने बजट के अनुसार ही कोई एसी चुनें। इससे आपको उन ऑप्शन और फीचर्स को चुनने में आसानी होगी जो आपके बजट में मिल रहे हैं।

AC Capacity:

एसी का साइज आपके रूम के साइज पर निर्भर करता है। अगर रूम छोटा है यानी 100-120 सक्वायर फीट है तो 1 टन का एसी काफी होगा वहीं, बड़े कमरों के लिए आप ज्यादा कैपेसिटी का एसी चुन सकते हैं।

Floor: 

आपको कौनसी मंजिल पर रहते हैं इसका भी असर एसी की कैपिसटी पर पड़ता है।अगर आप सबसे ऊपरी मंजिल पर रहते हैं तो सूरज की तपिश ज्यादा होगी, जिसके लिए ज्यादा कैपेसिटी का एसी चाहिए। इसलिए बेहतर कूलिंग के लिए एसी की कैपेसिटी 0.5 टन बढ़ाना बेहतर माना जाता है।

Family Members: 

नया एसी खरीदते समय यह जरूर चेक करें कि आपके घर में कितने सदस्य रहते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा लोग होने का मतलब है ज्यादा गर्मी बढ़ना।ऐसे में बड़ा एसी खरीदना फायदेमंद रहेगा।

Split vs Window AC

यूजर्स के मन में एक कन्फ्यूजन जरूर रहता ही कि वे स्प्लिट एसी खरीदें या विंडो एसी।ये दोनों ही एसी अच्छा काम करते हैं।हालांकि, स्प्लिट एसी के मुकाबले विडों एसी ज्यादा सस्ता होता हैलेकिन स्प्लिट एसी में आपको ज्यादा फीचर्स मिलते हैं।