Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Credit Card रखते हैं तो ना करें ये काम, वरना फ्रॉड का हो जाएंगे शिकार

Credit Card: अगर आप भी अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप फ्रॉड का भी शिकार हो सकते हैं।

Credit Card रखते हैं तो ना करें ये काम, वरना फ्रॉड का हो जाएंगे शिकार
Image Credit: Pixels

Alert For Credit Card Users: लोग भले ही अपने सेविंग खाते में पैसे जमा करके अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च करते हैं, लेकिन आज के इस दौर में क्रेडिट कार्ड का चलन भी खूब बड़ा है। बैंक लोगों को खुद से क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं, जिसके लिए वे मॉल, मार्केट आदि जगहों पर स्टॉल लगाकर रखते हैं। वहीं, लोग इस क्रेडिट कार्ड से अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च करते हैं और फिर महीने के हिसाब से खर्च किए हुए पैसे को बैंक को वापस करते हैं। वहीं, लोग क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग भी करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप फ्रॉड का भी शिकार हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ये कौन सी बातें हैं, जिनका ध्यान रखकर आप फ्रॉड से बच सकते हैं। आप आगे इस बारे में जान सकते हैं...

फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान:-

अगर आप क्रेडिट कार्डधारक हैं, तो अपने कार्ड नंबर को, सीवीवी, पासवर्ड और एक्सपायरी डेट जैसी चीजों को मैसेजिंग एप या अन्य एप के जरिए शेयर करने से बचें। वरना इनके लीक होने का खतरा बना रहता है।

आजकल लोग शॉपिंग के लिए कई तरह की वेबसाइट या एप का इस्तेमाल करते हैं, जिससे ऑनलाइन खरीदारी हो जाती है। पर ध्यान रखिएगा कि अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी को किसी एप या वेबसाइट पर सेव न करें, क्योंकि एप या वेबसाइट के हैक होने पर आपको आर्थिक नुकसान पहुंच सकता है।

 अगर आपको मैसेज, ईमेल या सोशल मीडिया के जरिए कोई अनजाने लिंक मिले, तो कभी भूलकर भी इन पर क्लिक न करें। दरअसल, ये लिंक फेक होते हैं और अगर आप इन पर क्लिक करते हैं, तो आपका मोबाइल या कंप्यूटर हैक करके आपको चपत लगाई जा सकती है।

आप चाहें तो अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट तय कर सकते हैं। इससे होता ये है कि फ्रॉड होने पर आपको नुकसान कम हो सकता है। वहीं, आप इंटरनेशनल पेमेंट्स को भी बंद कर सकते हैं।