Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कंगना का शहजादों पर हमला, महल से निकलकर गरीबी देखें हिमाचल के शहजादे : कंगना रनौत

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट लोकसभा की उन सीटों में जहां मुकाबला काफी दिलचस्प है, इस सीट से बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस कैंडिडेट विक्रमादित्य सिंह के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. वहीं दोनों नेता एक-दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे है. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला इन दोनों के बीच काफी वक्त से चला आ रहा है.

कंगना का शहजादों पर हमला, महल से निकलकर गरीबी देखें हिमाचल के शहजादे : कंगना रनौत

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट लोकसभा की उन सीटों में जहां मुकाबला काफी दिलचस्प है, इस सीट से बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस कैंडिडेट विक्रमादित्य सिंह के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. वहीं दोनों नेता एक-दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे है. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला इन दोनों के बीच काफी वक्त से चला आ रहा है.

दिल्ली और यूपी के शहजादे

बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने इशारों ही इशारों में राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कि जैसे हम शहजादों को देखते हैं. वैसे ही एक शहज़ादे दिल्ली में हैं. बहुत बड़े माता-पिता की संतान हैं. वही सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम देखते हैं कि उत्तर प्रदेश के इनके साथ एक और शहजादे हैं. दिल्ली और यूपी के जैसे हिमाचल प्रदेश में भी एक शहजादे हैं. कभी वो महलों से निकलकर देखें तो उन्हें पता चलेगा कि गरीबी क्या होती है और उनकी मजबूरियां क्या होती हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर हमला

दरअसल, कंगना रनौत का इशारा उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह की तरफ था. इसी क्रम में कंगना ने विक्रमादित्य सिंह पर पलटवार किया. उन्होंने शनिवार को कहा कि मंडी के लोग अनुचित टिप्पणियां करने और राज्य की महिलाओं का अपमान करने के लिए "शहजादों" के गिरोह को सबक सिखाएंगे। मंडी संसदीय क्षेत्र के झाकरी इलाके में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए, कंगना ने कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधते हुए उन्हें "रामपुर का राजकुमार" कहा और उनके बॉलीवुड कनेक्शन का जिक्र करने पर आपत्ति जताई. 

रिपोर्ट : सुधीर