Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

दिल्ली और नोएडा में मचा हड़कंप, कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

आज सुबह की शुरुआत हड़कंप से शुरु हुई। दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी सुर्खियों में छाई हुई है। दिल्ली और नोएडा के 50 से ज्यादा स्कूलों ईमेल के जरिए बम रखे होने की धमकी दी गई। जिसके बाद आनन-फानन में स्कूलों को खाली कराकर बच्चों को घर भेजा गया। दिल्ली और नोएडा की पुलिस का कहना है कि स्थिति सामान्य है और अभिभावकों को घबराने की जरूरत नहीं है।

दिल्ली और नोएडा में मचा हड़कंप, कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली और नोएडा में मचा हड़कंप, कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

आज सुबह की शुरुआत हड़कंप से शुरु हुई। दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी सुर्खियों में छाई हुई है। दिल्ली और नोएडा के 50 से ज्यादा स्कूलों ईमेल के जरिए बम रखे होने की धमकी दी गई। जिसके बाद आनन-फानन में स्कूलों को खाली कराकर बच्चों को घर भेजा गया। दिल्ली और नोएडा की पुलिस का कहना है कि स्थिति सामान्य है और अभिभावकों को घबराने की जरूरत नहीं है।

दिल्ली और नोएडा के स्कूलों में बम मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जांच में लगाया गया है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस आईपी एड्रेस से मेल किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि धमकी भरे ईमेल को लेकर किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। कई स्कूलों में बम की धमकी मिली है। सभी जगह जांच हुई, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। ईमेल भेजने वाले को पकड़ने के लिए भी कई टीमें लगाई गई हैं।

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा है कि कुछ स्कूलों को बुधवार सुबह बम की धमकी मिली। छात्रों को घर भेजकर स्कूल परिसर की तलाशी की गई। लेकिन अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। हम पुलिस और स्कूलों के संपर्क में हैं। मैं अभिभावको और नागरिकों से अपील करती हूं कि वे घबराएं नहीं। पुलिस को अभी तक जांच में कुछ नहीं मिला है।

 कई स्कूलों को मिला धमकी भरा मेल

  • द्वारका का डीपीएस स्कूल
  • रोहिणी का डीपीएस स्कूल
  • वसंत कुंज का डीपीएस स्कूल
  • नोएडा का डीपीएस स्कूल
  • दक्षिण पश्चिम दिल्ली का डीएवी स्कूल
  • पूर्वी दिल्ली का डीएवी स्कूल
  • पीतमपुरा का डीएवी स्कूल
  • नई दिल्ली का संस्कृति स्कूल
  • मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल
  • पुष्प विहार का एमिटी स्कूल
  • नजफगढ़ का ग्रीन वैली स्कूल

'एक Email कई स्कूलों को भेजा गया'

दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बुधवार सुबह दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल किए गए। ईमेल के आईपी एड्रेस से लगता है कि ये ईमेल देश से बाहर से किया गया है। मामले में जांच जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगह ईमेल आए हैं। इस ईमेल में डेटलाइन नहीं है। एक ही ईमेल को कई जगह भेजा गया है।