दिल्ली की फिजां में जहरीला धुआं, लैंडफिल साइट पर आग का तांडव, कब होगा समस्या का समाधान, जवाब मांगे दिल्ली की आवाम
दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर रविवार शाम से लगी आग अबतक धधक रही है। नतिजन आग की वजह से आसपास के इलाके में फैली जहरीली गैस अब लोगों की सांसों के साथ खिलवाड़ कर रही है। दमकल विभाग की दर्जनों गाड़िओ के प्रयास के बावजूद भी 19 घटं के बाद भी अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर रविवार शाम से लगी आग अबतक धधक रही है। नतिजन आग की वजह से आसपास के इलाके में फैली जहरीली गैस अब लोगों की सांसों के साथ खिलवाड़ कर रही है। दमकल विभाग की दर्जनों गाड़िओ के प्रयास के बावजूद भी 19 घटं के बाद भी अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
रविवार शाम से दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग धूधू कर जल रही है। दमकल विभाग की दर्जनों गाड़िओ के प्रयास के बावजूद भी 19 घटं के बाद भी अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। लैंडफिल साइट पर आग इतनी तेज लगी कि तो धुएं का गुबार आसमान छू रहा था। इस जहरीले धुएं से न केवल दिल्ली वालों बल्कि उससे सटे नोएडा और गाजियाबाद वालों को भी दिक्कत हो रही है। लैंडफिल साइट पर आग बुझाने के लिए दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां लगी हुई हैं। पूरी रात आग पर काबू पाने की कोशिश होती रही, हालांकि अबतक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। कई हिस्सों में आग रुक-रुककर धधक रही है। यहां अभी भी धुएं का गुबार उठ रहा है।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह
दिल्ली के ग़ाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा है कि, "MCD और सभी अधिकारी वहां काम कर रहे हैं। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। बहुत जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा..."
आम आदमी पार्टी की नेता अतिशी
दिल्ली की आम आदमी पार्टी की नेता अतिशी ने कहा कि लैंड फिल की उचाई लगातार कम हो रही है, लेकिन आखिर किन कारणों के चलते आग लगी है। इसकी जांच होगी।
बीजेपी ने आप पर बरसाये अंगारे
तो वही लैंडफिल पर लगी इस भयानक आग के बाद बीजेपी ने भी अब आप पर अंगारे बरसाने शुरू कर दिए हैं। उनका कहना है कि इस लेडफिल साइट से लोगों का जीना मुहाल हो चुका है, वे नर्क में रहने को मजबूर हैं। उन्होनें कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली वालों के साथ धोखा किया है। जिस समस्या के समाधान की बात कहकर वो सरकार मे आएं आज वो समसया और भी बढ़ चुकी है। भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है।
ये कोई पहली बार नहीं है कि इस लैंडफिल साईट में आग का तांडव देखने को मिला हो। इसके पहले भी गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग की कई घटनाएं देखने को मिल चुकी हैं। जिससे निकली जहरीली गैस दिल्ली वासियों के लिए इस भीषण गर्मी के मौसम में दौहरी मार का काम कर रही है। आग लैंडफिल साइट पर है, लेकिन इसकी आंच पर राजनीतिक रोटिंया भी खूब सेकी जा रही हैं। लैंडफिल साइट पर लगी आग ने भले ही आसमान को धुंधला कर दिया हो। लेकिन लैंडफिल की सम्स्या को हल करने के दावों की असलियत को शीशे की तरह साफ कर दिया है।