Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आमगे ने दिया वोट, देखिए प्यारा सा वीडियो

लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है। पहले चरण के लिए 21 राज्यों और क्रेंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसी बीच महाराष्ट्र से प्यारा सा वीडियो सामने आया है। जहां दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आमगे ने वोट डाला है, वो रेड कलर की ड्रेस में वोट डालने परिवार के साथ पहुंचीं। साथ ही वोट देने के बाद उन्होंने लोगों से वोट की अपील भी की और कहा कि आज उन्हें वोट देकर काफी अच्छा लगा।

लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है। पहले चरण के लिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसी बीच महाराष्ट्र से प्यारा सा वीडियो सामने आया है। जहां दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आमगे ने वोट डाला है, वो रेड कलर की ड्रेस में वोट डालने परिवार के साथ पहुंचीं। साथ ही वोट देने के बाद उन्होंने लोगों से वोट की अपील भी की और कहा कि आज उन्हें वोट देकर काफी अच्छा लगा।

कितनी है ज्योति की हाइट

महाराष्ट्र के नागपुर की ज्योति आमगे का जन्म 16 दिसंबर,1993 में नागपुर में हुआ। ज्योति आमगे की हाइट महज 2 फुट यानी 63 सेंटीमीटर है। ज्योति आमगे को दुनिया की सबसे छोटी महिला के रूप में पहचाना जाता है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी ज्योति आमगे का नाम है और वो दो बार वर्ल्ड रिकॉर्ड का बैज भी प्राप्त कर चुकी हैं।

बीमारी के चलते छोटी रह गई हाइट

नागपुर की ज्योति आमगे को एकोंड्रोप्लासिया नाम की बीमारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीमारी का संबंध हड्डियों में होता है, जिसके चलते बीमारी से ग्रसित लोगों की हाइट नहीं बढ़ पाती है। पहले तो ज्योति आमगे की कम हाइट उनके और परिवारजनों के लिए चिंता थी, लेकिन अब इसी कम हाइट के चलते वो चर्चा में रहती हैं। एक इंटरव्यू में ज्योति ने कहा था कि वो शादी नहीं करना चाहती हैं, सिंगल ही रहना चाहती हैं। वो आजाद रहना चाहती हैं, कोई उन्हें टोके ऐसा उन्हें पसंद नही है।

अमेरिकन हॉरर शो में दिखीं थी ज्योति

ज्योति ने करियर में एक्टिंग और मॉडलिंग को चुना है, वो अमेरिकन हॉरर स्टोरी शो में भी नजर आ चुकी हैं। कोरोना के समय उन्होंने खुद का यूट्यूब चैनल भी बनाया था, जहां वो अपनी लाइफ से जुड़ा वीडियो शेयर करती रहती हैं। ज्योति आमगे ने बिग बॉस में गेस्ट के तौर पर जा चुकी हैं और वो घर के अंदर 10 दिन तक रुकी थीं। जहां उन्होंने सभी कंटेस्टेंट का दिल जीत लिया था।