Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आने वाले हैं एडमिशन फॉर्म स्टूडेंट्स इस बात का रखें पूरा ध्यान

लखनऊ यूनिवर्सिटी देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक मानी जाती है। स्कूल के बाद, ग्रेजुएशन के लिए और उसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी में कई कोर्स हैं। इस साल की बात करें, तो लखनऊ विश्वविद्यालय ने साल 2024-25 के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। क्या है लखनऊ विश्वविद्यालय का पूरा एडमिशन प्रोसेस और कितनी होती है  यूजी व पीजी की फीस आइए जानते हैं....

लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आने वाले हैं एडमिशन फॉर्म स्टूडेंट्स इस बात का रखें पूरा ध्यान
Lucknow University

लखनऊ यूनिवर्सिटी देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक मानी जाती है। स्कूल के बाद, ग्रेजुएशन के लिए और उसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी में कई कोर्स हैं। इस साल की बात करें, तो लखनऊ विश्वविद्यालय ने साल 2024-25 के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। क्या है लखनऊ विश्वविद्यालय का पूरा एडमिशन प्रोसेस और कितनी होती है  यूजी व पीजी की फीस आइए जानते हैं।

कितनी है पीजी सीटें?

जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, लखनऊ यूनिवर्सिटी में एमए के लिए 35 विषयों में 2126 सीटों पर एडमिशन होना है। एमबीए के लिए 640 सीटें उपलब्ध हैं। एमएससी के 20 सब्जेक्ट के लिए 867 सीटें, आचार्य की टोटल 20 सीटें और लाइब्रेरी साइंस की 65 सीटें हैं। इसी के साथ ही मास्टर्स में एमकॉम के लिए 360 सीटें उपलब्ध हैं।

पीजी एडमिशन के लिए फीस?

पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए जनरल और ओबीसी के स्टूडेंट्स के लिए 1000 रुपए अदा करना होगा। वहीं, एससी/एसटी वर्ग के छात्रों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। एमबीए , एमटीटीएम, एम.एड., एमपीएड और बी.पी.एड के लिए आवेदन शुल्क जनरल और ओबीसी के लिए 1600 रुपए और एससी/एसटी के लिए 800 रुपए तय किया गया है।

चाहते हैं दाखिला, तो रखें इन तारीखों का ध्यान

यूजी और यूजी प्रोफेशनल कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस 29 मार्च से शरू किया जायेगा। इसके लिए 31 मई अप्लाई करने की अंतिम तारीख है। जो एडमिशन एग्जाम है, वो 15 जून से 25 जून तक होगा इसी के साथ रिजल्ट 7 जुलाई 2024 को घोषित किया जाएगा।
वहीं, अगर पीजी और पीजी के प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन की बात करें, तो आवेदन 6 अप्रैल से शुरू है और आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 10 जून 2024 है। इसका एडमिशन एग्जाम 1 जुलाई से 10 जुलाई के बीच होगा और रिजल्ट 20 जुलाई को एनाउंस किया जाएगा। 

ध्यान रखें ये जरूरी बात

लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने मीडिया को बताया है कि विश्वविद्यालय या उसके किसी भी संबद्ध कॉलेज में आवेदन करने से पहले लखनऊ विश्वविद्यालय पंजीकरण संख्या (LURN) के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है, जिसकी रजिस्ट्रेशन फीस 1000 रुपए तय की गई है। इसलिए जो भी विद्यार्थी एडमिशन चाहते हैं, वो इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखें।

इसी के साथ आपको बता दें, नोटिफिकेशन के मुताबिक यूनिवर्सिटी में 73 विषयों की 5,062 सीटों पर एडमिशन होना है। मास्टर्स यानी कि पीजी में, पीजी मैनेजमेंट प्रोग्राम, एम.एड., बी.पी.एड., एम.पी.एड, एलएलएम और एलएलबी के लिए भी एडमिशन शुरू हो गया है। यूजी और पीजी एडमिशन से जुड़ी हुई दूसरी सभी जानकारी के लिए आपको   विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर विजिट कर सकते है, जहां बदलाव और सभी नई जानकारियां मिल जाएंगी।