Bank Jobs 2024: ग्रेजुएट्स के लिए बैंकिंग में करियर बनाने का मौका, तुरंत करें आवेदन
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Apprenticeshipindia.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।
ग्रेजुएशन के बाद बैंक भर्ती या अन्य सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू हो गई है। उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाकर 31 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़िए- Rajasthan CET 12th Admit Card 2024 जारी... ब्लू इंक पेन के अलावा दूसरी चीजें वर्जित, ऐसे करें डाउनलोड
अपरेंटिस के कुल 100 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें से 30 पद दिल्ली और 70 पद पंजाब के लिए हैं। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Apprenticeshipindia.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इसके बिना कोई भी आवेदन नहीं कर सकता है। आइए जानते हैं किस उम्र तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और चयन कैसे होगा।
बैंक भर्ती 2024: आवेदन के लिए योग्यता
बैंक में अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, आवेदक की आयु 21 अक्टूबर 2024 तक 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष और एससी व एसटी को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
बैंक जॉब्स 2024: आवेदन शुल्क
जनरल और ओसीबी आवेदकों को 200 रुपये गेटवे फीस और टैक्स देना होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये गेटवे फीस और टैक्स देना होगा।
बैंक भर्ती 2024: आवेदन कैसे करें?
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाएं।
अब रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं।
यहां अप्रेंटिस के लिए आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
विवरण भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का पेमेंट करें और सबमिट करें।
सरकारी नौकरी 2024: चयन प्रक्रिया
शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप जारी अधिसूचना देख सकते हैं।