Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Career Tips: कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले ध्यान रखें ये बातें, बाद में नहीं करना पड़ेगा पछतावा, चुनें सही रास्ता

Career Success: बोर्ड परीक्षाओं और रिजल्ट जारी होने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब कॉलेज ऐडमिशन दौर शुरू हो गया है।कई बार गलत कॉलेज और गलत कोर्स का चुनाव करने से छात्रों को अपना साल बर्बाद करना पड़ जाता है।

Career Tips: कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले ध्यान रखें ये बातें, बाद में नहीं करना पड़ेगा पछतावा, चुनें सही रास्ता
Image Credit: Goggle

University Admission: बोर्ड परीक्षाओं और रिजल्ट जारी होने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब कॉलेज ऐडमिशन दौर शुरू हो गया है।कई बार गलत कॉलेज और गलत कोर्स का चुनाव करने से छात्रों को अपना साल बर्बाद करना पड़ जाता है।ऐसे में 12वीं पास करने वाले छात्रों को आगे क्या पढ़ना है? कहां से पढ़ना है? इसके बारे में सोच समझकर फैसला लें

बता दें कि 12वीं पास के लिए मार्केट में सैकड़ों डिप्लोमा, शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म कोर्स उपलब्ध हैं।12वीं पास छात्रों को कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने से पहले नीचे बताए पांच बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

एडमिशन लेने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

किसी संस्थान का चयन करने से पहले, अपने करियर को निर्धारित करना जरूरी है संस्थान द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रोग्रान, कोर्स और अवसरों के बारे में जान लें आप जिस कोर्स को करने जा रहे हैं उस फील्ड में करियर है या नहीं, मार्केट में उस फील्ड में डिमांड है या नहीं और आप इसे करने के लिए तैयार हैं या नहीं इन सभी बातों का ध्यान रखें नीचे बताए बातों को ध्यान में रखकर ही कॉलेज के चुनाव करें.

कॉलेज या यूनिवर्सिटी का इतिहास- 

कोर्स का चुनाव करने के बाद आप जिस कॉलेज में दाखिला लेने जा रहे हैं उसमें वह कोर्स कब से चलाया जा रहा है यह जान लें।इसके अलावा इस्टीट्यूट की ओर से कैंपस प्लेसमेंट की सुविधाओं पर भी ध्यान देना चाहिए

फैकल्टी के अनुभव को जरूर देखें- 

इंस्टीट्यूट में आप जिस कोर्स की पढ़ाई के लिए दाखिला ले रहे हैं वो कोर्स कौन पढ़ा रहा है इसकी जांच कर लें। टीचर या फैकल्टी के क्वालिफिकेशन और अनुभव को ध्यान में रखें।कुशल फैकल्टी आपके सीखने के अनुभव को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा सकती है।

कैंपस प्लेसमेंट-

प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के मामले में संस्थान के ट्रैक रिकॉर्ड की जांच करेंपता करें कि कौन सी कंपनियां भर्ती के लिए कैंपस में आती हैं और कितने प्रतिशत छात्रों को प्लेसमेंट मिलता है छात्रों और इंस्टीट्यूट के बीच कनेक्शन कैसा है यह चेक करना जरूरी है

कोर्स फीस का रखें ध्यान- 

कॉलेज के चुनाव के बाद आप जिस कोर्स में दाखिला ले रहे हैं वहां ट्यूशन फीस या कोर्स की पूरी फीस क्या है इसकी जांच कर लें। साथ ही अन्य संस्थानों में इसी कोर्स के लिए क्या फीस लिया जा रहा है यह सब चेक करने के बाद ही दाखिला लें।

कैंपस विजिट करें या डेमो क्लास लें- 

आप जहां दाखिला ले रहे हैं उस संस्थान का माहौल कैसा है यह जानने के लिए चुने गए संस्थानों के कैंपस का दौरा करें। अगल हो सके तो डेमो क्लास भी ले लें।इससे आपको सही कॉलेज में दाखिला लेने में आसानी होगी।