Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Aamir Khan की एक्स वाइफ रीना दत्ता के पिता का निधन,अंतिम दर्शन के लिए घर पहुंचे मिस्टर परफेक्शनिस्ट

Aamir Khan Ex Father In Law Died- आमिर खान की पहली एक्स वाइफ रीना दत्त के पिता का निधन हो गया है। आमिर खान के एक्स-ससुर अब इस दुनिया में नहीं रहे।

Aamir Khan की एक्स वाइफ रीना दत्ता के पिता का निधन,अंतिम दर्शन के लिए घर पहुंचे मिस्टर परफेक्शनिस्ट

Aamir Khan Ex Father In Law Died: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की पहली एक्स वाइफ रीना दत्ता के पिता का बुधवार (2 अक्टूबर) को मुंबई में निधन हो गया। इस खबर के मिलते ही आमिर खान रीना के घर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें आमिर रीना के मुंबई स्थित घर से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले आज आमिर की मां जीनत हुसैन भी रीना के घर पहुंचीं और मुश्किल समय में उनका साथ दिया।

रीना दत्ता के पिता की मृत्यु का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है। हालांकि इस मुश्किल घड़ी में आमिर खान फैमिली के बीच पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि रीना दत्ता के पिता एक एयरफोर्स ऑफिसर थे। रीना दत्ता हिंदू थीं जबकि आमिर खान मुस्लिम थे। 

पिता खिलाफ जाकर रीना ने की थी शादी
कहा जाता है कि जब रीना दत्त ने आमिर संग शादी करने का फैसला किया तो उनके पिता इस शादी से काफी खिलाफ थे। रीना ने पिता की बात नहीं और उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर आमिर संग शादी रचाई थी।  इनकी शादी 18 अप्रैल 1996 में हुई थी। दोनों ने कोर्ट मैरिज कर हर किसी को हैरान कर दिया था। रीना के इस फैसले से उनके पिता काफी दिनों तक नाराज रहे लेकिन एक बार जब उनकी तबीयत खराब हुई और वे हॉस्पिटल में भर्ती हुए तब आमिर खान के प्रति उनका नजरिया एकदम बदल गया। उन्होंने काफी समय बीत जाने के बाद रीना और आमिर खान को माफ किया और उनकी शादी को मंजूरी दी थी। 

पलक सिंधवानी ने 'TMKOC' को अलविदा कहा, निर्माताओं ने दी थी इंस्टाग्राम डिलीट करने की धमकी

पहली शादी टूटने पर आमिर खान को हुआ था दर्द
आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से 16 साल तक चली थी। साल 2002 में दोनों अलग हो गए। इस शादी से उनके दो बच्चे एक बेटा जुनैद और बेटी आइरा खान हैं। 2018 में 'कॉफ़ी विद करण' के एक एपिसोड में आमिर ने रीना से अपने अलगाव को 'दुखद' बताया था। उन्होंने कहा था, 'रीना और मैं 16 साल तक शादीशुदा रहे। जब हम अलग हुए, तो यह हमारे और हमारे परिवारों के लिए दुखद था। हमने इस स्थिति से निपटने की यथासंभव कोशिश की। रीना और मैंने अलग होने के बाद एक-दूसरे के लिए प्यार या सम्मान नहीं खोया।'