Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Adnan Sami की मां का निधन, 77 की उम्र में ली आखिरी सांस

Adnan Sami Mother Death: 53 साल के हो चुके अदनान सामी (Adnan Sami) के घर से बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि 77 साल की उनकी मां बेगम नौरीन सामी खान (Naureen Sami Khan) का निधन हो गया है।

Adnan Sami की मां का निधन, 77 की उम्र में ली आखिरी सांस

Adnan Sami Mother Death:  अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले मशहूर गायक अदनान सामी अपने फिल्मी और नॉन फिल्मी गीतों लिए जाने जाते हैं। हालांकि उनके घर से एक बुरी  खबर सामने आ रही है। खबर ही कि सिंगर की मां बेगम नौरीन सामी खान का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। सोमवार यानी 7 अक्तूबर को अदनान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके निधन पर शोक जताया। उनकी मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। बता दें कि अदनान 'ऑलवेज योर्स', 'तेरा चेहरा', 'कभी तो नजर मिलाओ' समेत कई ब्लॉकबस्टर एल्बम के लिए फेमस हैं। 

अदनान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए मां की तस्वीर शेयर की है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- बहुत दुख और अनंत दुख के साथ मैं हमारी प्यारी मां बेगम नौरीन सामी खान के निधन की घोषणा करता हूं। हम गहरे दुख से घिर गए हैं। वह एक अमेजिंग महिला थी। जिन्होंने जिस किसी को भी छुआ, उनके साथ प्यार और खुशी शेयर की। हमें उनकी बहुत याद आएगी। प्लीज उनकी दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करें। अल्लाह हमारी सबसे प्यारी मां को जन्नत-उल-फिरदौस में आशीर्वाद दे...आमीन। 

Bigg Boss 18: पिता के निधन होते ही मां ने रचा ली थी दूसरी शादी, दर्द में गुजरा एलिस कौशिक का बचपन, सुन इमोशनल हुए 

View this post on Instagram

A post shared by ADNAN SAMI (@adnansamiworld)

अदनान के  पोस्ट पर फैंस कमेंट कर उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। आपको बता दें कि अदनान सामी का जन्म 15 अगस्त 1971 को लंदन में हुआ था और वे वहीं पले-बढ़े। उनके पिता अरशद सामी खान अफगान मूल के पाकिस्तान के पश्तून थे जबकि उनकी मां नौरीन खान जम्मू की थीं। अदनान के पिता पाकिस्तान वायु सेना में पायलट थे और बाद में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी बन गए, जिन्होंने 14 देशों में पाकिस्तान के राजदूत के रूप में काम किया। वहीं आपको ये भी बता दें कि अदनान अब एक भारतीय नागरिक हैं। उन्हें साल 2016 में भारतीय नागरिकता मिली। अदनान अकसर अपने पाकिस्तान विरोधी बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं।