Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Bhool Bhulaiyaa 3 Review: हॉरर और कॉमेडी का डबल डोज, फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स

भूल भुलैया 3: कार्तिक आर्यन की रूह बाबा की वापसी! क्या विद्या बालन और माधुरी दीक्षित का जादू चला? जानिए दर्शकों का क्या कहना है इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के बारे में।

Bhool Bhulaiyaa 3 Review: हॉरर और कॉमेडी का डबल डोज, फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स

एक तरफ अजय देवगन की सिंघम अगेन तहलका मचा रही है तो दूसरी ओर रूह बाबा बनकर कार्तिक आर्यन लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भैलया-3 सिंघम अगेन को कांटे की टक्कर दे रही है। फिल्म में विद्या बालन ने एंट्री की है तो माधुरी दीक्षित की एक्टिंग भी लोगों को पसंद आई है। एडवांस बुकिंग के हिसाब से मेकर्स को अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद हैं। 

भूल-भुलैया 3 की कहानी

भूल-भुलैया 3 में कहानी की जड़ें 200 साल पहले की घटनाओं से जुड़ी हैं। रक्तघाट की शाही परिवार की वंशज मीरा (तृप्ति डिमरी) आज के समय में रुहान उर्फ रूह बाबा (कार्तिक आर्यन) को ब्लैकमेल करके अपने पुरखों की हवेली में ले जाना चाहती है। उसका मकसद है कि रूह बाबा शापित हवेली को मंजुलिका की डरावनी आत्मा से मुक्त कर सके, ताकि मीरा का परिवार खुशी और शांति से जी सके। मंजुलिका के डर के कारण उनका शाही परिवार सालों से तबेले में रहकर कठिन जिंदगी जीने को मजबूर है।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन

भूल-भुलैया-3 को फैंस का मिलाजुला रिएक्शन मिला है। कुछ लोगों को कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की एक्टिंग पसंद आई है तो कई फैंस को तिृप्ती डिमरी की एक्टिंग ने निराश किया। आप देखिए ये रिएक्शन-

भूल-भुलैया 3 कास्ट 

इस बार भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, विजय राज, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और राजेश शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। इस सीरीज की पहले भी दो फिल्में आ चुकी हैं - पहली में अक्षय कुमार थे और दूसरी में कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा का किरदार निभाया था। दूसरी फिल्म ने जबरदस्त प्यार मिला था। अब एक बार फिर से कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा तैयार है। जिनका सामना मंजुलिका से होगा।