Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

मिस यूनिवर्स माल्टा प्रतियोगिता में घाघरा- लुगड़ी ने जीता लोगों का दिल, दौसा की बहू धोली मीणा ने लिया हिस्सा

धोली मीणा इन दिनों खूब चर्चा में हैं. धोली अपने पति IFS लोकेश मीणा के साथ 14 साल से यूरोपीय देश माल्टा में रह रही हैं.

मिस यूनिवर्स माल्टा प्रतियोगिता में घाघरा- लुगड़ी ने जीता लोगों का दिल, दौसा की बहू धोली मीणा ने लिया हिस्सा

राजस्थान से जुड़े लोग अब राजस्थान की कला, परंपरा और पोशाक को अब विश्वस्तर पर पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी की बानगी मिस यूनिवर्स माल्टा प्रतियोगिता में देखने को मिली. जहां दौसा जिले की रहने वाली धोली मीणा घाघरा- लुगड़ी में पहुंची.

ये भी पढ़ें: America Got Talent में दुनिया ने देखा राजस्थानी छोरे का ऐसा डांस की थम गईं सबकी सांसे

14 साल से माल्टा में रह रही हैं धोली
धोली मीणा इन दिनों खूब चर्चा में हैं. धोली अपने पति IFS लोकेश मीणा के साथ 14 साल से यूरोपीय देश माल्टा में रह रही हैं. जो आज विदेशों में राजस्थानी और भारतीय संस्कृति का प्रचार जोर शोर से कर रही हैं. इसी लिए धोली मिस यूनिवर्स माल्टा प्रतियोगिता तक पहुंचने वाली एकमात्र भारतीय बनीं हैं.

माल्टा फैशन वीक में धोली मीणा
माल्टा फैशन वीक में पहले धोली ने राजस्थानी घाघरा-लुगड़ी पहनकर राजस्थान की संस्कृति को प्रदर्शित किया और अब मिस यूनिवर्स माल्टा प्रतियोगिता तक पहुंच गई हैं. वो इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली अकेली भारतीय हैं.

दौसा की हैं रहने वाली
धोली मीणा राजस्थान के दौसा जिले के निमाली गांव की रहने वाली हैं. जो पति लोकेश के साथ यूरोपीय देश माल्टा में रह रही हैं. धोली इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.