Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

भारी बवाल के बाद Netflix को हटना पड़ा पीछे, ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ सीरीज में बदलाव को तैयार, जानिए फुल डिटेल्स!

कंधार हाईजैक पर बनी सीरीज को लेकर सोमवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड को समन जारी कर पेश होने को कहा था। मंगलवार को नेटफ्लिक्स हेड मोनिका शेरगिल मंत्रालय के अधिकारियों के सामने पेश हुईं।

भारी बवाल के बाद Netflix को हटना पड़ा पीछे, ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ सीरीज में बदलाव को तैयार, जानिए फुल डिटेल्स!

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ को लेकर विवाद पसरा हुआ है। खबर है कि फिल्म को बैन करने के लिए दिल्ली कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है। सोशल मीडिया पर बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड कर रहा है। इस सारे घमासान के बीच अब ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स शो के आपत्तिजनक कंटेंट में बदलाव करने के लिए तैयार हो गया है। आपको बता दें, सीरीज़ में आतंकियों के नाम भोला और शंकर रखे जाने को लेकर विवाद है। 

नेटफ्लिक्स इंडिया के खिलाफ जारी हुआ था समन!

कंधार हाईजैक पर बनी सीरीज को लेकर सोमवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड को समन जारी कर पेश होने को कहा था। मंगलवार को नेटफ्लिक्स हेड मोनिका शेरगिल मंत्रालय के अधिकारियों के सामने पेश हुईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और नेटफ्लिक्स इंडिया हेड मोनिका की बैठक में विवाद पर काफी देर कर बातचीत हुई। जिसमें केंद्र सरकार को नेटफ्लिक्स की तरफ से बताया गया कि वो वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ के आपत्तिजनक हिस्से में बदलाव करने के लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होने ये भरोसा भी दिलाया कि भविष्य में नेटफ्लिक्स पर जो भी फिल्में या वेब सीरीज़ आएंगी, उसे देश के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर ही तैयार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें 'कंधार हाईजैक' में आतंकियों के 'शिव- भोला नाम विवाद' मामला पहुंचा HC, सर्टिफिकेट रद्द करने की मांग, जानिए पूरी डिटेल्स!

‘क्रिएटिविटी के नाम पर भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाया जा सकता’

सीरीज को लेकर मचे बवाल को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि क्रिएटिविटी के नाम पर भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाया जा सकता है। सरकार का कहना है कि हम सपोर्ट करने के साथ साथ कंटेंट और कंटेंट क्रिएटर्स को आगे भी बढ़ा रहे हैं, लेकिन फैक्ट्स के साछ छेड़छाड़ नहीं होना चाहिए। फिल्म या सीरीज़ की रिलीज़ करने से पहले सही रीसर्च और फैक्ट चेक भी करने चाहिए।

ये भी पढे़ं कंधार हाईजैक करने वाले आतंकी मुस्लिम, तो वेब सीरीज में दिखाए नाम शंकर-भोला क्यों? होने लगा #BoycottBollywood ट्रेंड!

आखिर क्या है मामला?

दरअसल, कंधार हाईजैक के ऊपर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा एक सीरीज लेकर आए, जोकि 29 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्ट पर रिलीज हुई थी। सीरीज़ में 6 एपिसोड हैं। विवाद ये है कि इस सीरीज़ के दो हाईजैकर के नाम भोला और शंकर हैं। सीरीज़ के आने के बाद आतंकियों के नाम भोला और शंकर रखे जाने पर बवाल हुआ।