Kolkata Rape Case पर भड़का बॉलीवुड, ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा, आलिया भट्ट, कृति सेनन और तमाम स्टार्स ने की न्याय की मांग!
Kolkata Rape Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप के बाद जान से मार देने की घटना पर पूरे देश में गुस्सा देखने को डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं, तो देश के तमाम नागरिक सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी क्रम में कई फिल्मी सितारों ने भी इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है।
कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप के बाद जान से मार देने की घटना पर पूरे देश में गुस्सा देखने को डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं, तो देश के तमाम नागरिक सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी क्रम में कई फिल्मी सितारों ने भी इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है।
बॉलीवुड सितारों ने कोलकाता रेप केस पर किया रिएक्ट
एक्टर विजय वर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में दो पोस्ट किए और हमारे रक्षक को बचाने की अपील की है। साथ ही कहा कि हमें उस पर क्यों ध्यान देना चाहिए कि डॉक्टर्स क्या कह रहे हैं अभी। इस पर ध्यान देने की जरूरत है कि डॉक्टर के साथ गलत बर्ताव हुआ है।
आलिया भट्ट ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, 'एक और दिन इस बात का एहसास कराया गया कि महिलाएं सुरक्षित नहीं कहीं भी। एक और दिल दहला देने वाली घटना, हमें याद दिलाने के लिए कि एक दशक से ज्यादा हो गया लेकिन आज भी कुछ नहीं बदला।' एक्ट्रेस ने इस पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया और महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देने की गुजारिश की।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भी इस पर एक पोस्ट किया और कहा कि अगर लोगों को कोलकाता रेप केस की न्यूज पढ़ने में तकलीफ हो रही है तो ये सोचिए कि उस महिला डॉक्टर के लिए ये सब कैसा रहा होगा। बहुत ही घिनौना। एक्ट्रेस ने यहां आरोपी को फांसी देने बात कही है।
आयुष्मान खुराना का वीडियो हुआ वायरल
View this post on Instagram
आयुष्मान खुराना ने एक पोस्ट शेयर कर घटना पर रिएक्ट किया है और एक वीडियो भी बनाकर शेयर किया है, जिसका टाइटल है- काश मैं भी लड़का होती। इसमें एक्टर कविता सुना रहे हैं और एक लड़की के लड़का होने की ख्वाहिश को बयां कर रहे हैं।
??? #justiceformoumita #womensafety #justicedelayedisjusticedenied pic.twitter.com/a1f0WcFuKu
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) August 15, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘हम दुनियाभर की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है। इस चुनाव में पुरुषों और महिलाओं के मिलाकर 66 परसेंट वोटिंग हुई थी। खबर यह भी आई थी कि अगले चुनाव में महिलाएं वोटिंग के मामले में पुरुषों को पीछे छोड़ देंगी। अब समय आ गया है कि सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के बारे में सोचते हुए उनकी सुरक्षा को आगे रखना चाहिए।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘ये बहुत दिल दुखाने वाला है कि रेपिस्ट का चेहरा छिपा दिया जाता है। इसके बाद उसे अरेस्ट किया जाता है। मुझे ऐसा लगता है कि अगर किसी ने रेप किया है तो उसके नाम और चेहरे को छुपाना चाहिए।’
कृति सेनन ने पोस्ट में लिखी दिल की बात
View this post on Instagram
कृति सेनन ने पोस्ट में अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, ‘भारी दिल और गुस्सा, मुझे स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने का मन नहीं है।’ उन्होंने आगे लिखा कि ‘हम अपनी आजादी के 78वें साल का जश्न मना रहे हैं और गर्व कर रहे हैं कि विश्व स्तर पर हम एक देश के रूप में आगे आ गए हैं। ऐसी भयानक वास्तविकता को देखती हूं तो मेरा दिल टूट जाता है।’
करीना कपूर ने किया पोस्ट
View this post on Instagram
ऋतिक रोशन ने किया पोस्ट
Yes we need to evolve into a society where we ALL feel equally safe. But that is going to take decades. It’s going to hopefully happen with sensitizing and empowering our sons and daughters. The next generations will be better. We will get there. Eventually. But what in the…
— Hrithik Roshan (@iHrithik) August 15, 2024
कोलकाता डॉक्टर रेप केस पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने लिखा, ‘हां, हम ऐसे समाज के अंदर रह रहे हैं, जहां सभी लोगों को समान रूप से सुरक्षित महसूस हो सके। इसमें अभी वक्त लगेगा। उम्मीद करते हैं कि यह हमारे देश के बेटे और बेटियों को सशक्त बनाने के साथ संभव हो सके। अगली पीढ़ियां बेहतर होंगी। हम वहां पहुंच सकेंगे लेकिन इसके बीच क्या होगा?’ इसे रोकने के लिए सजा देनी होगी जिसका अंजाम ऐसा होना चाहिए जिससे अपराधियों के अंदर डर पैदा हो सके। हमें शायद यही करना चाहिए। शायद? मैं अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग करता हूं और पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हुआ हूं। मैं उन सभी डॉक्टरों के साथ भी खड़ा हूं जिन पर कल रात हमला किया गया।