Laapataa Ladies के बाद Oscar में शामिल हुई रणदीप हुड्डा की फिल्म
Swatantrya Veer Savarkar in Oscar 2024: 96वें अकादमी अवॉर्ड्स की लिस्ट में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (Swatantrya Veer Savarkar) भी शामिल हो चुकी है। इस बारे में फिल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने जानकारी दी।
Swatantrya Veer Savarkar In Oscar 2024: किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) की ऑस्कर 2024 में ऑफिशियल एंट्री होने के बाद अब 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को चुना गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि इस फिल्म में रणदीप हुड्डा को काफी पसंद गिया था। इस फिल्म के जरिए उन्होंने बतौर निर्देशक भी बॉलीवुड में डेब्यू किया है। बता दें, इस फिल्म में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अहम किरदार में नजर आई थीं।
Oscar 2024: ऑस्कर अवार्ड 2024 में एक बार फिर भारत का परचम लहरा सकता है। हाल ही में गुड न्यूज मिली है कि हो चुकी है। अभी इस बात का जश्न चल ही रहा था कि इतने में एक और अच्छी खबर आ गई है। कुछ देर पहले ही ये जानकारी मिली है कि एक और भारतीय फिल्म ऑस्कर में एंट्री दर्ज करवाने में कामयाब हो गई है।
Zeenat Aman को नशे में धुत देखना चाहते थे देव आनंद, एक्ट्रेस की मां ने किया विरोध लेकिन...
‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को ऑफिशियली ऑस्कर के लिए भेजे जाने पर फिल्म के प्रोड्यूसर ने एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंनने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर और क्लैपबोर्ड के साथ रणदीप हुड्डा, संदीप सिंह और फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित (Anand Pandit) ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की।
View this post on Instagram
आनंद पंडित ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘सम्मानित और विनम्र! हमारी फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर को आधिकारिक तौर पर ऑस्कर के लिए सबमिट किया गया है। इस उल्लेखनीय प्रशंसा के लिए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया को धन्यवाद। ये जर्नी अविश्वसनीय रही है और हम उन सभी के लिए बेहद आभारी हैं, जिन्होंने इस दौरान हमारा साथ दिया।’ अब ये पोस्ट देखने के बाद फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी लोग मेकर्स और रणदीप हुड्डा को बधाई दे रहे हैं।