Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

पहली ही फिल्म से बॉलीवुड पर छा गया साउथ का स्टार, ब्लॉकबस्टर निकली जोड़ी, गोविंदा की 'ना' ने बनाया सुपरस्टार

Govinda News: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा मंगलवार को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोली चलने के कारण घायल हो गए। वह अभी ठीक हैं और अस्पताल में हैं। इन्हीं सब के बीच आपको गोविंगा के बारे में एक दिलचस्प बात बताएंगे कि कैसे उन्होंने एक साउथ एक्टर को मौका देकर उसे बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया था। 

पहली ही फिल्म से बॉलीवुड पर छा गया साउथ का स्टार, ब्लॉकबस्टर निकली जोड़ी, गोविंदा की 'ना' ने बनाया सुपरस्टार

Govinda made Venkatesh Daggubati  luck: साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ब्लॉकबस्टर 'अनाड़ी' (Anari) से साउथ एक्टर वेंकेटेश डग्गुबाती (Venkatesh Daggubati) रातों रात स्टार बन गए थे। हिंदी सिनेमा में उनकी ये पहली फिल्म थी। इस फिल्म में उन्होंने करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) संग रोमांस किया था। अब इस फिल्म के बारे में एक दिलचस्प बात जानकर आपको हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए वेंकटेश डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थे। उन्हें यह फिल्म 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) की वजह से मिली थी। अगर गोविंदा डायरेक्टर की बात मान गए होते तो ये फिल्म वेंकेटेश को कभी नहीं मिलती। 

30 साल पहले यानी साल 1993 में रिलीज हुई ‘अनाड़ी’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। यह एक पारिवारिक फिल्म थी। इस फिल्म को देखने के बाद हर किसी को वेंकेटेश डग्गुबाती काफी भा गए थे। करिश्मा संग उनकी जोड़ी काफी पसंद की गई। इन दिनों के अलावा इस फिल्म में राखी गुलजार,सुरेश ओबेरॉय, आदि ईरानी और गुलशन ग्रोवर ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर मुरली मोहना राव थे। इसे रामा नायडू ने प्रोड्यूस किया था। 

गोविंदा ने फिल्म करने से किया मना
आपको ये भी बात दें कि यह फिल्म साल 1992 की तेलुगू फिल्म ‘चंटी’ (Chanti) की रीमेक थी। इस फिल्म  में भी वेंकटेश ने ही लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म को मिली अपार सफलता के बाद इसे हिंदी में भी बनाया गया। आईएमबीडी के अनुसार, इस बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा कि जब फिल्म के प्रोड्यूसर रामा नायडू इसे हिंदी में बनाने का फैसला किया तब उन्होंने उस साल के सबसे चहेते हीरो गोविंदा को फिल्म में कास्ट करने बारे में फैसला किया था। हालांकि, गोविंदा ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। जब गोविंदा से बात नहीं बनी तो डायरेक्टर ने वेंकेटेश को ही हिंदी में लीड हीरो बनाकर उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करने का फैसला किया। इस तरह गोविंदा की एक ना से वेंकेटेश की किस्मत चमक गई।