Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Border 2: सबसे बड़ी वॉर फिल्‍म में शामिल हुए सुनील शेट्टी के बेटे अहान, मिला सनी देओल का साथ

Ahan Shetty  Joins Border 2:  सनी देओल की आने वाली फिल्म बॉर्डर-2 में अब सुनील शेट्टी के बेटे और अभिनेता अहान शेट्टी भी बतौर स्टार कास्ट में शामिल हो गए हैं। निर्माताओं ने एक वीडियो साझा कर इस बारे में जानकारी दी और टीम में उनका स्वागत किया।

Border 2: सबसे बड़ी वॉर फिल्‍म में शामिल हुए सुनील शेट्टी के बेटे अहान, मिला सनी देओल का साथ

Border -2: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं। फिल्म से संबंधित हर दिन एक के बाद नई जानकारी सामने आती रहती है। इसी बीच खबर है कि सुनील शेट्टी के बेटे और अभिनेता अहान शेट्टी भी आने वाली इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे। 

आपको बता दें कि सनी देओल के साथ इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ आयुष्मान खुराना, और वरुण धवन के भी नाम के चर्चे हैं। खबर है कि ये दोनों ही एक्टर्ट अहम भूमिका में देखे जाएंगे। अब फिल्म के निर्माओं ने अहान शेट्टी के भी नाम पर मुहर लगा दी है। फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो साझा किया है, उसके बैकग्राउंड में अहान की आवाज सुनने को मिल रही है। 'बॉर्डर 2' में अहान जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। 

 जारी हुई इस वीडियो में आहान ये कहते हुए दिखाई दे रहे  हैं कि -जिसे पार हीं कर पाता दुश्मन, वो ना तो कोई लकीर है, ना दीवार, ना खाई... और क्या है ये बॉर्डर, बस एक फौजी और उसके भाई। 

तेलंगाना मंत्री के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे नागार्जुन, चैतन्य-सामंथा के तलाक पर दिया था विवादित बयान 

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

6 गुना कमाई थी बॉर्डर फिल्म

बता दें कि इस बार फिल्‍म का डायरेक्‍शन 'केसरी' फेम अनुराग सिंह कर रहे हैं। जबकि जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने मेकिंग की कमान थामी है। वहीं आहान के अलावा कलाकारों की सूची में विनाली भटनागर और नितीश निर्मल का नाम भी शामिल है। जैसा की आप सभी जानते हैं कि  1997 में आई मल्टीस्टारर फिल्म बॉर्डर सनी देओल के करियर की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ अक्षय खन्‍ना, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, राखी गुलजार, तब्‍बू, पूजा भट्ट, पुनीत इस्‍सर और कुलभूषण खरबंदा जैसे दिग्‍गज थे। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्‍म ने तब 65.57 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। अब देखना होगा की आने वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाएगी।