Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

MP में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, बागेश्वर धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की मौत, रोंगटे खड़े कर देने वाला CCTV आया सामने

ये भीषण सड़क हादसा जिले के लटेरी पेट्रोल पंप के पास का बताया जा रहा है। जहां शनिवार सुबह करीब 3:52 बजे वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार आग से जल रहे ट्रक से टकरा गई।

मध्य प्रदेश के विदिशा में मां वैष्णो देवी से बाबा बागेश्वर धाम के दर्शन कर राजस्थान के झालावाड़ लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार भीषण हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना भीषण था कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए लटेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार हुए सभी श्रद्धालु राजस्थान के झालावाड़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िये - MP में रेल हादसा: सोमनाथ एक्सप्रेस के 2 डिब्बे उतरे पटरी से, मौके पर अफरा-तफरी का माहौल, वजह जान रह जाएंगे दंग

हादसे का सीसीटीवी आया सामने

ये भीषण सड़क हादसा जिले के लटेरी पेट्रोल पंप के पास का बताया जा रहा है। जहां शनिवार सुबह करीब 3:52 बजे वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार आग से जल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई। वहीं, चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। श्रद्धालुओं में 7 महिलाओं समेत 10 लोग सवार थे। इस सड़क हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो बेहद चौंकाने वाला है।

सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सभी को कार से बाहर निकाला गया। सड़क को साफ कराया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायलों को इलाज के लिए लटेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सीएम मोहन ने X पर पोस्ट कर शोक जताया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, विदिशा जिले के अंतर्गत लटेरी ब्लॉक में बागेश्वर धाम से लौटते समय सड़क दुर्घटना में राजस्थान के झालावाड़ जिले के 4 लोगों की मृत्यु का दुखद समाचार मिला है। जिला प्रशासन को गंभीर रूप से घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।