Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

मतदान के आंकड़े बहुत कुछ कह रहे, सरकार के लिए सोचने वाली बात, जब-जब हुई कम वोटिंग बदल गई सत्ता

मध्य प्रदेश में पिछले चुनाव में हुए मतदान की अपेक्षा इस बार काफी कम वोटिंग हुई है पिछले चुनाव में यहां  75 प्रतिशत वोट पड़े थे लेकिन इस बार पहले चरण के दौरान हुए चुनाव में महज 63 प्रतिशत वोट ही डाले गये हैं। वहीं राजस्थान में 2019 के चुनाव मे 64 प्रतिशत वोट पड़े थे लेकिन इसबार यह आंकड़ा महज 57 प्रतिशत के आसपास ही रहा है।

मतदान के आंकड़े बहुत कुछ कह रहे, सरकार के लिए सोचने वाली बात, जब-जब हुई कम वोटिंग बदल गई सत्ता

मध्य प्रदेश में पिछले चुनाव में हुए मतदान की अपेक्षा इस बार काफी कम वोटिंग हुई है पिछले चुनाव में यहां  75 प्रतिशत वोट पड़े थे लेकिन इस बार पहले चरण के दौरान हुए चुनाव में महज 63 प्रतिशत वोट ही डाले गये हैं। वहीं राजस्थान में 2019 के चुनाव मे 64 प्रतिशत वोट पड़े थे लेकिन इसबार यह आंकड़ा महज 57 प्रतिशत के आसपास ही रहा है।

कम मतदान से कई बार सत्ताधारी दलों को फायदा

हालांकि एक तरफ जहां कम मतदान को लेकर कुछ जानकार बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बता रहे हैं।तो वहीं कुछ आंकड़ें बताते हैं कि चुनाव में कम मतदान होना इस बात के संकेत हो सकते हैं कि जनता बदलाव नहीं चाहती है। कई बार ऐसा राज्यों के चुनावों में देखा गया है कि जब बंपर वोटिंग हुई है तो सत्ता में बदलाव हुए हैं। सरकार को बदलने के लिए अधिक मतदान होते रहे हैं। कम मतदान का लाभ सत्ताधारी दलों को मिला है।

मतदान प्रतिशत में गिरावट से बदली हैं सरकार

पिछले 12 में से 5 चुनावों में मतदान प्रतिशत में गिरावट देखने को मिले है। जब-जब मतदान प्रतिशत में कमी हुई है 4 बार सरकार बदल गयी है। वहीं एक बार सत्ताधारी दल की वापसी हुई है। 1980 के चुनाव में मतदान प्रतिशत में गिरावट हुई और जनता पार्टी की सरकार सत्ता से हट गयी। जनता पार्टी की जगह कांग्रेस की सरकार बन गयी। वहीं 1989 में एक बार फिर मत प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गयी और कांग्रेस की सरकार चली गयी। विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी। 1991 में एक बार फिर मतदान में गिरावट हुई और केंद्र में कांग्रेस की वापसी हो गयी।  1999 में मतदान में गिरावट हुई लेकिन सत्ता में परिवर्तन नहीं हुआ। वहीं 2004 में एक बार फिर मतदान में गिरावट का फायदा विपक्षी दलों को मिला।

छिटपुट घटनाओं के शांतिपूर्ण हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर शुक्रवार को शाम सात बजे तक 60.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाएं सामने आईं, वहीं छत्तीसगढ़ में एक ग्रेनेड लांचर के गोले में दुर्घटनावश विस्फोट होने से सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। सोशल मीडिया से मिली जानकतारी के मुताबिक निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि मतदान का आंकड़ा अभी केवल अनुमान आधारित है और मतदान शांतिपूर्ण एवं निर्बाध तरीके से हुआ।