Nawada Incident: रिटायर्ड पुलिसकर्मी से भूमाफिया तक, कौन है दलितों बस्ती में आग लगाने वाला नंदू पासनवान, जानें
Bihar News: बिहार के नवादा में दलित बस्ती में 100 घरों में आग लगा दी गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी नंदू पासवान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने इस घटना की निंदा करते हुए नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला है।
बिहार का नवादा में तनाव फैला हुआ है, जहां दलित बस्ती के 100 घरों को आग के हवाले कर दिया गया, 100 से ज्यादा दबंगों ने जमकर फायरिंग कर पुलिस के इकबाल को चुनौती दी। सैकड़ों लोगों का आशियाना उजड़ गया। वहीं, मामला हाइलाइट होने पर पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है, अभी तक मुख्यारोपी नंदू पासवान सहित 10 लोग अरेस्ट किया चुके हैं जबकि अन्य की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है, ऐसे में जानते हैं कि आखिर नंदू पासवान कौन हैं और उसने दंबगों के साथ मिलकर इस घटना को क्यों अंजाम दिया।
भूमाफिय है नंदू पासवान
नवादा के प्राणपुर में रहने वाला नंदू पासवान रिटायर्ड पुलिसकर्मी है, उसे स्थानीय लोग भूमाफिया कहते हैं। 2014 में रिटायर्ड होकर वह जबरन लोगों की जमीन पर कब्जा कर लेता और कोई कुछ कहता तो डराता-धमकाता था। इतना ही, उसका बेटा नागेश्वर पासवान वार्ड सदस्य तो बहू आंगवाड़ी सेविका है। पुलिस पूरे परिवार से पूछताछ कर रही है। इस घटना के पीछे भी जमीनी विवाद सामने आया है। पुलिस की मानें तो घटना कृष्णा नगर थाना क्षेत्र की है, जहां हजारों की संख्या में मांझी परिवार रहते हैं, जिन लोगों ने इस बस्ती में आग लगाई उनका कहना है, ये जमीन उनकी है,जबकि पुलिस की मानें तो ये जमीन बिहार सरकार की है। बहरहाल,हर पहलू की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े- रायबरेली-नवादा के बाद, क्या दलित मुद्दा बनेगा अखिलेश-तेजस्वी के लिए 'ट्रम्प कार्ड'? जानें यहां
जमीन हपड़ना चाहता था नंदू पासवान
नदी किनारे स्थित इस गांव की जमीन पर भूमापिया नंदू पासवान की नजरें कई सालों से थी। स्थानीयों की मानें तो 2023 नवबंर में भी उसे यहां गोलीबारी कर लोगों को डराने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ितों ने थाने में शिकायत भी दी थी लेकिन मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रहा, लेकिन एक बार फिर लालच में आकर दंबंगों ने पूरी बस्ती को उजाड़ दिया। घर जलने के बाद वहां रहने वाले लोगों का बुरा हाल है। बस्ती में रहने वाले ज्यादातर लोग मजदूरी कर पेट पालते थे,अब सबका एक ही सवाल है,क्या करेंगे, कहां रहेंगे और परिवार को क्या खिलाएंगे।
नीतीश कुमार पर हावी हुई विपक्ष
नवादा में दलित बस्तियों में लगाई गई आगे के बाद अब विपक्ष बीजेपी और नीतीश कुमार पर हमलावर है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए बिहार में जंगलराज नहीं महादानव राज है, नवादा में 100 दलित घरों को आग के हवाले कर दिया गया। बीजेपी और नीतीश सरकार के राज में बिहार का ये हाल है। नीतीश कुमार को दलितों की कोई फिक्र नहीं है, जब उनके सहयोगी दल इससे बेफिकर होकर घूम रहे हैं,प्रदेश में दलितों पर रहे अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।