Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Chanakya Exit Poll में बीजेपी को 400 सीटें पार, कितने बार सही साबित हुआ पोल, कितना सटीक होता है चाणक्य ? समझें

Today Chanakya Exit Poll Results: 1 जून को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान पूरा हो गया. वोटिंग खत्म होते ही कई एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल के रिजल्ट जारी कर दिए. जिसमें टुडेज चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 400 सीटें देने का दावा किया है. 

Chanakya Exit Poll में बीजेपी को 400 सीटें पार, कितने बार सही साबित हुआ पोल, कितना सटीक होता है चाणक्य ? समझें

लोकसभा चुनाव 2024 के सातों चरण के मतदान पूरे हो चुके है. 4 जून को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने को है. लेकिन उससे पहले 1 जून की वोटिंग खत्म होने के बाद कई एजेंसियों ने एग्जिट पोल को जारी कर दिया है. जिसमें टुडेज चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत दी है. पिछले दोनों लोकसभा चुनावों में न्यूज 24 चाणक्य ने NDA सरकार का दावा किया था जो सही रहा. हालांकि, सीटों की संख्या का आकंड़े में कुछ अंतर रहा.

2019 लोकसभा चुनाव में चाणक्य के एग्जिट पोल

पिछले लोकसभा चुनाव में न्यूज24-चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 350 सीटें दी थी. जो लगभग सटीक भा साबित हुई थी. लोकसभा चुनाव 2019 में NDA ने 353 सीटें हासिल की थी. वहीं कांग्रेस को एग्जिट पोल में 95 सीटें दी थी. चुनाव में कांग्रेस ने सहयोगी के साथ मिलकर 92 सीटें हासिल की थी. वहीं चाणक्य ने अन्य को 97 सीटें दी थी. चुनाव में भी अन्य ने 97 सीटें हासिल की थी. 

2014 लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल

न्यूज 24-चाणक्य ने 2014 में एनडीए के सरकार बनाने के साथ ही इसके 340 सीटें जीतना का दावा किया था. नतीजों में एनडीए की सीटें 340 से करीब 336 आईं. भाजपा अकेले ही पूर्ण बहुमत के साथ 282 सीटें जीत गई. इस चुनाव में चाणक्य ने कांग्रेस के 97 सीटें जीतने का दावा किया था लेकिन यहां ये दावा गलत साबित हुआ और कांग्रेस लगभग आधी 44 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी.