Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Delhi News: 'गालियों' पर छिड़ी सियासी जंग, खड़गे के लेटर पर नड्डा का वार, बोली ये बड़ी बात !

कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी जंग तेज हो गयई है। जहां, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ किए गए अपमानजनक बयानों का जवाब दिया है।

Delhi News: 'गालियों' पर छिड़ी सियासी जंग, खड़गे के लेटर पर नड्डा का वार, बोली ये बड़ी बात !

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी को लिखे पत्र का जवाब आखिरकार बीजेपी की ओर से दे दिया गया। ये जवाब पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिया है। नड्डा ने पत्र में लिखा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल ने पीएम मोदी का अपमान करने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं, यहां तक उन्होंने सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री को मौत का सौदागर वाले बयान का भी जिक्र किया। पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस नेताओं ने 10 साल के भीतर पीएम को 110 से ज्यादा गालियां दी है। गौरतलब है, बीते दिनों खड़गे ने राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले नेताओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा था,जिसका जवाब अब जेपी नड्डा ने दिया है। 

ये भी पढ़ें- रायबरेली-नवादा के बाद, क्या दलित मुद्दा बनेगा अखिलेश-तेजस्वी के लिए 'ट्रम्प कार्ड'? जानें यहां

कांग्रेस को जेपी नड्डा ने याद दिलाई गलतियां

पत्र में जेपी नड्डा ने कांग्रेस को पुरानी गलतियां याद दिलाते हुए कहा कि पत्र में आपने जो बातें लिखी हैं, वह सच्चाई से कोसों दूर है। पत्र लिखते वक्त आप राहुल गांधी और अन्य नेताओं के बारे में शायद लिखना भूल गए जो बार-बार पीएम मोदी को अपमानित करने का काम करते हैं। भेजे गए पत्र में राहुल गांधी की बात की है लेकिन शायद आप भूल रहे हैं, उन्होंने मोदी ही नहीं पूरे ओबीसी समाज को चोर कहकर गाली दी दी है, लेकिन तब आप चुप रहे। ऐसे में एक बार फिर राहलु गांधी को सही ठहराने की कोशिश आप क्यों कर रहे हैं। इस दौरान नड्डा ने सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए लिखा कि, वो वक्त कोई नहीं भूला है जब जनता के सामने सोनिया गांधी ने पीएम को मौत का सौदागर बताया था। आपके पार्टी के नेता इन अमर्यादित बयानों का महिमामंडन कर उसे बताते हैं। 

PM मोदी को 110 बार दी गालियां

जेपी नड्डा ने पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष को उनकी पार्टी के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रयोग किये गये उन शब्दों को भी बताया। नड्डा ने लिखा कि कांग्रेस नेताओं ने 110 से ज्यादा बार पीएम मोदी को अपशब्द कहा है, जिनमें मोदी तेरी कब्र खुदी, कभी मौता का सौदागर, रावण, भस्मासुर, मोतियाबिंद का मरीद, हिंदू आतंकवादी, चौकीदार चोर है, मोदी की बोटी-बोटी कांट देंगे, जनरल डायर, औरंगजेब का आधुनिक अवतार और नमक हराम जैसे अपशब्द शामिल है। उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया जो पार्टी खुद को जनता की पार्टी बताती है, आखिर उसके अंदर, मर्यादा और अनुशासन-शिष्टाचार जैसी चीजें क्यों नहीं है। 

मल्लिकार्जुन खड़ने ने क्यों लिखा पत्र

बदा दें, 17 सितंबर को खड़गे ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक पत्र लिखा था, जिसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू समेत कई नेताओं पर कार्रवाई की मांग की गई थी। पत्र में लिखा था कि ऐसे नफरती बयान भविष्य के लिए घातक हैं,जिस पर सरकार को कार्रवाई करने की आवश्यकता है।