Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

केरल सरकार ने नियमों को किया दरकिनार, के वासुकी को विदेश सचिव किया नियुक्त

Kerala government appointed Foreign Secretary: केरल सरकार ने अपना विदेश सचिव नियुक्त किया है। केरल ने के वासुकी नाम की एक आईएएस अधिकारी को विदेश सचिव नियुक्त किया है। इस फैसले की अब कड़ी आलोचना हो रही है।

केरल सरकार ने नियमों को किया दरकिनार, के वासुकी को विदेश सचिव किया नियुक्त

Kerala government appointed Foreign Secretary: केरल सरकार ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए अपना विदेश सचिव नियुक्त किया है। इस फैसले की जमकर निंदा की जा रही है। भाजपा  ने इसे न सिर्फ 'अतिक्रमण' बताया है, बल्कि संविधान की संघ सूची का भी उल्लंघन बताया। केरल भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने कहा कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन संघीय सूची का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विजयन सरकार केरल को अलग देश के रूप की तरह व्यवहार कर रही है।

विवाद के बाद केरल सरकार ने दी सफाई

विवाद होने के बाद केरल सरकार ने सफाई दी है। सरकार का कहना है कि हमने के. वासुकी को बाह्य सहयोग से जुड़े मामलों का अतिरिक्त प्रभार दिया है, जबकि उनकी नियुक्ति श्रम एवं कौशल विभाग में सचिव की है। सरकारी आदेश में बताया गया है, "डॉ. के. वासुकी आईएएस, सचिव, श्रम एवं कौशल विभाग, केरल, बाह्य सहयोग से जुड़े मामलों का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगी।" इस आदेश पर ज्वाइंट सेकेट्री मणिकांतन आर का हस्ताक्षर है।"

कांग्रेस नेता ने की केरल सरकार की कड़ी निंदा

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी केरल सरकार के इस फैसले की निंदा की है। उन्होंने कहा, "राज्य के किसी अधिकारी को इस तरह की विशिष्ट जिम्मेदारी देना काफी असामान्य है। लेकिन यह बहुत स्पष्ट रूप से समझा जाता है कि उनकी अपनी कोई विदेशी संबंध जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह मूल रूप से भारत सरकार के निकायों के माध्यम से होती है।"