यूपी के लड़कों पर मोदी 'स्ट्राइक', मोदी के निशाने पर राहुल-अखिलेश, 'शहजादे' पर अखिलेश का पलटवार
2024 की लड़ाई आखिरी दौर में आ चुकी है. पांचवे दौर का चुनाव बित चुका है और अब महज 543 में 115 सीटों की चुनौती बाकी है और इस चुनौती से निपटने के लिए हमले तीखे हो चुले है.
2024 की लड़ाई आखिरी दौर में आ चुकी है. पांचवे दौर का चुनाव बित चुका है और अब महज 543 में 115 सीटों की चुनौती बाकी है और इस चुनौती से निपटने के लिए हमले तीखे हो चुले है. न सिर्फ तीखे बल्कि अनोखे अंदाज में प्रचार भी देखने को मिल रहा है. यूपी के दो लड़को ने मोर्चा समालते हुए पीएम मोदी को जनता के बीच जा कर चुनौती दी है. तो पीएम मोदी ने भी जमकर हमला बोल रहे है. यूपी देश का वो सूबा जो सिर्फ दिल्ली दरबार का रास्ता निकालता है. राजनीति की धरती वह धुरी है जिस पर फतेह किए बिना दिल्ली की सियासत की सत्ता का स्वाद चखना ना मुमकिन है यही वजह है की देश के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश सियासत का एफ सेंटर बना हुआ है.
2024 के चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक तरफ मोदी की अगुवाई में NDA गठबंधन जीत की घोड़ी में सवार होकर जीतने की कोशिश कर रहा है, तो वही दूसरी तरफ यूपी के दो लड़के इंडिया गठबंधन के जहाज में सवार हो कर दिल्ली दरबार में दस्तक देने को बेताब है.
माहौल चुनावी है ऐसे में बयानों के तीर एक दूसरे को घायल कर रहे है. मछली मटन,मंगलसूत्र के बाद पीएम यूपी के दो लड़को को शहजादा बोल रहे है. पीएम कह रहे हैं कि ये दोनों शहजादे अब मिलकर अफवाह उड़ा रहे हैं, ये कहते हैं कि 79 सीट जीत जाएंगे. लोग कहते थे दिन में सपने देखते हैं, दिन में सपना देखने का मतलब पता चल जाएगा.
पीएम मोदी के तंज पर पलटवार हुआ. राहुल-अखिलेश ने मोदी को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया. राहुल ने कहा की वो शहजादे नहीं देश के बेटे हैं. वहीं अखिलेश ने कहा की चुनाव में उन्हें शह देंगे और जनता उन्हें मात देगी.
बीतते चरण के साथ लोकसभा चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है और यूपी इसका सेंटर पॉइंट बना हुआ है. क्योंकि यूपी से ही तीनों नेता चुनावी मैदान में है. पीएम मोदी जहां वराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं, तो वहीं राहुल गांधी रायबरेली से और अखिलेश कन्नौज की धरती से ताल ठोक रहे है हालाकी रायबरेली और कन्नौज में दोनों की किस्मत का फैसला जनता ने वोट के माध्यम से EVM में कैद कर दिया है. वही 1 जून में आखिरी चरण में वाराणसी में भी मतदान हो जाएगा.
हालांकि रायबरेली गांधी परिवार की राजनीतिक विरासत मानी जाती है और खुद सोनियां गांधी ने रायबरेली पहुंच राहुल को जीताने की अपील की थी और कहा था की वो राहुल गांधी को जनता को सौंप रही है.
पीएम मोदी के निशाने पर इस समय यूपी के दो लड़के है. एक राहुल गांधी और दूसरे अखिलेश यादव. पीएम मोदी इस समय जिस भी रैली में जा रहे हैं. वहां उन दोनों नेताओं को खूब टारगेट कर रहे है. जाहिर है एक तरफ पीएम मोदी और सीएम योगी की जोड़ी है जो राहुल और अखिलेश के खिलाफ बयानों की सर्जिकल स्ट्राइक कर रहे है. तो दूसरी तरफ यूपी के दोनों लड़के भी अपने रैलियों और जनसभाओं के जरिए बीजेपी सरकार को घेरने से चूक नहीं रहे है.