Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

'टेंपो भर नोट कांग्रेस के पास पहुंचें', पीएम मोदी के इस बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, देखें वीडियो

राहुल गांधी ने वीडियो जारी करके कहा कि 'नरेंद्र मोदी जी, अडानी-अंबानी आपको 'टैंपो' में भरकर पैसे देते हैं क्या?' उन्होंने पूछा कि क्या यह आपका पर्सनल एक्सपीरियंस है?' इस दौरान राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मोदी जी एक काम कीजिए। CBI और ED को इनके पास भेजिए। पूरी जांच कराइए, इन्क्वायरी कराइए। घबराइए मत। 

पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने पलटवार किया जिनमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल हैं। राहुल गांधी ने वीडियो जारी करके कहा कि 'नरेंद्र मोदी जी, अडानी-अंबानी आपको 'टैंपो' में भरकर पैसे देते हैं क्या?' उन्होंने पूछा कि क्या यह आपका पर्सनल एक्सपीरियंस है?' इस दौरान राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मोदी जी एक काम कीजिए। सीबीआई और ईडी को इनके पास भेजिए। पूरी जांच कराइए, इन्क्वायरी कराइए। घबराइए मत।

आपको बता दें, बुधवार को तेलंगाना में एक चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले पांच साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरू करते थे। जबसे उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हो गया है, तब से उन्होंने एक नई माला जपनी शुरू कर दी। पांच साल से एक ही माला जपते थे। पांच उद्योगपति, फिर धीरे-धीरे कहने लगे - अंबानी-अडानी। मोदी ने आगे बोलते हुए कहा कि जबसे लोकसभा चुनाव घोषित हुए हैं। इन्होंने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कांग्रेस का शहजादा बताते हुए कहा कहा कि शहजादे घोषित करें कि इस चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है। मोदी ने पूछा कि 'काले धन के कितने बोरे भरकर रुपये मारे हैं... क्या टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं.... क्या सौदा हुआ है कि आपने रातोंरात अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया... जरूर दाल में कुछ काला है। पीएम मोदी ने कहा कि पांच साल तक गाली दी और रातोंरात बंद हो गई। मतलब कोई ना कोई चोरी का माल टैंपो भर भरकर आपने पाया है। ये जवाब देना पड़ेगा देश को।