Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

प्रियंका गांधी PM मोदी को शहंशाह बता बोलीं, 'मेरे भाई को शहजादा कहते हैं, ये शहजादे 4000 KM पैदल चलें.., देखें वीडियो

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज गुजरात में रैली की। गुजरात की चुनावी जनसभा में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शंहशाह कहा। साथ ही पीएम को पोशाक, लाइफस्टाइल को लग्जरी बताते हुए, कई सवाल भी खड़े किए। एक तरफ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए उन्हें, लोगों के बीच पहुंचकर उनकी तकलीफों को जानने वाला बताया। तो दूसरी तरफ पीएम मोदी के कपड़ो पर धूल का एक भी कण नहीं मिलेगा, किसानों के मसले पर पीएम का घिराव किया। 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज गुजरात में रैली की। गुजरात की चुनावी जनसभा में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शंहशाह कहा। साथ ही पीएम को पोशाक, लाइफस्टाइल को लग्जरी बताते हुए, कई सवाल भी खड़े किए। एक तरफ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए उन्हें, लोगों के बीच पहुंचकर उनकी तकलीफों को जानने वाला बताया। तो दूसरी तरफ पीएम मोदी के कपड़ो पर धूल का एक भी कण नहीं मिलेगा, किसानों के मसले पर पीएम का घिराव किया। 
शहजादे Vs शंहशाह
गांधी को शहजादा कहने के लिए पीएम मोदी पर निशाना साधा और उन पर शहंशाह जैसा जीवन जीने का आरोप लगाया। प्रियंका गांधी ने कहा, 'वो मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं। मैं उनको बताना चाहती हूं, ये शहजादे 4000 किलोमीटर पैदल चले हैं। कन्याकुमारी से कश्मीर तक आपकी समस्याओं को सुनने के लिए पैदल चले हैं। मेरे भाइयों, बहनों, किसानों, मजदूरों से मिले हैं। और सबसे प्यार से मिलकर पूछा है कि तुम्हारे दिल में क्या मुश्किलें हैं, तुम्हारे जीवन में क्या समस्याएं हैं और हम उन्हें कैसे हल कर सकते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'और एक तरफ आपके शहंशाह... नरेंद्र मोदी हैं. महलों में रहते हैं. आपने कभी टीवी पर उनका चेहरा देखा है? एकदम साफ सुथरा सफेद कुर्ता, एक दाग नहीं है धूल का, एक बाल इधर से उधर नहीं होता है। वो कैसे समझ पाएंगे आपकी मजदूरी, आपकी खेती। कैसे समझ पाएंगे कि आप किस दलदल में धंसे हुए हो। महंगाई से आप दब चुके हो। हर तरफ महंगाई, मेरी बहनें... मिट्टी का तेल आज कितने का है? सब्जी खरीदने जाती हो, मिलती है क्या? भाव क्या है उसका।'