Rudraprayag News: केदारनाथ मार्ग पर मलबा हटाते समय मिला चौकने वाले शव, मजदूरों के छूटे पसीने, पढ़ें एक क्लिक में
मजदूरों को लिनचोली में पैदल मार्ग से मलबा हटाते समय कुछ शव दिखाई दिए। उन्होंने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी।
रुद्रप्रयाग में केदारनाथ पैदल मार्ग पर 31 जुलाई की रात आई आपदा के बाद से लगातार सर्च अभियान जारी है। इसके साथ ही पैदल मार्ग को दुरुस्त करने का कार्य भी किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मलबे से तीन शव बरामद हुए हैं।
इसे भी पढ़िये- जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले राज्य में बड़ा फेरबदल, सरकार ने 200 अफसरों के किए ट्रांसफर
शवों की शिनाख्त जारी
मजदूरों को लिनचोली में पैदल मार्ग से मलबा हटाते समय कुछ शव दिखाई दिए। उन्होंने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। इसके बाद मलबे से शवों को निकालने को लेकर एसडीआरएफ की टीम ने एसआई प्रेम सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान चलाया। जिसके बाद बड़े-बड़े बोल्डरों के नीचे दबे शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। जिला पुलिस की ओर से शवों की शिनाख्त की कार्रवाई की जा रही है।
31 जुलाई की रात पैदल मार्ग पर हुई थी त्रासदी
बता दें कि बीते 31 जुलाई की रात केदारनाथ पैदल मार्ग पर हुई त्रासदी के बाद जहां 15 हजार के करीब तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों का रेस्क्यू किया गया, वहीं अभी भी कई लोग लापता चल रहे हैं। जिनकी खोज की जा रही है।