शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बीजेपी कांग्रेस को दी नसीहत, कहा- धर्म के नाम पर....’
देश में इस वक्त माहौल पूरी तरह से राजनीतिक रंग में रंगा हुआ है. जनता को लुभाने के ले तरह तरह के पैंतरे राजनीतिक पार्टियां आज़मा रही हैं. वहीं अब जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राजनीतिक पार्टियों के धर्म के नाम पर चुनाव लड़ने पर विरोध जताया है.
देश में इस वक्त माहौल पूरी तरह से राजनीतिक रंग में रंगा हुआ है. जनता को लुभाने के ले तरह तरह के पैंतरे राजनीतिक पार्टियां आज़मा रही हैं. वहीं अब जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राजनीतिक पार्टियों के धर्म के नाम पर चुनाव लड़ने पर विरोध जताया है. बता दें कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 'गौहत्या रोकने के लिए आयोजित संकल्प यात्रा' में हिस्सा लेने के लिए जयपुर पहुंचे हुए थे. इस दौरान शंकराचार्य ने बीजेपी-कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों पर जमकर निशाना साधा.
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि धर्म राजनीति का विषय नहीं है. जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने जयपुर प्रवास के दौरान मीडिया से बात करते हुए राजनीतिक दलों पर जमकर कटाक्ष किया. साथ ही उन्होंने गौ हत्या को लेकर भी जनता से इसका अंदरूनी तौर पर सपोर्ट करने वाली राजनीतिक पार्टियों का बहिष्कार करने का आव्हान किया. उन्होंने गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने की मांग उठाई.