Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

छठे चरण का चुनावी दंगल जारी, बूथों पर लगी वोटिंग को लंबी कतारें, इन दिग्गजों ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव में छठे चरण के लिए दिल्ली समेत 8 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान जारी है. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से वोट देने की अपील की है. इसके साथ ही दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने देशवासियों ने वोट देने को कहा है.

छठे चरण का चुनावी दंगल जारी, बूथों पर लगी वोटिंग को लंबी कतारें, इन दिग्गजों ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव में छठे चरण के लिए दिल्ली समेत 8 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान जारी है. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से वोट देने की अपील की है. इसके साथ ही दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने देशवासियों ने वोट देने को कहा है. वहीं दिल्ली की सभी सातों सीटों पर सुबह से लंबी कतारें देखने को मिल रही है. क्रिकेटर गौतम गंभीर, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वाराज, कांग्रेस नेता अलका लांबा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. 
UP की 14 सीटों पर चुनावी घमासान
बता दें छठे चरण के लिए यूपी की भी 14 लोकसभा सीट पर वोटिंग चल रही है, जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, तृणमूल कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी और भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ समेत 162 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा. सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में जोरों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में करीब 11.13 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है. इनमें 5.84 करोड़ पुरुष, 5.29 करोड़ महिलाएं और 5,120 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. 
दांव पर लगी दिग्गजों की साख
छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल और बिहार की 8-8, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान होने जा रहा है. मनोज तिवारी, महबूबा मुफ्ती और कन्हैया कुमार समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है.