तीसरे चरण का चुनाव आज, जानें कहां होगी वोटिंग,PM मोदी- शाह समेत कई दिग्गज वोटर्स यहां करेंगे मतदान
Loksabha Election: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 7 मई यानि आज मतदान होना है। इस चरण में 12 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान होगा, जहां 1,351 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा।
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 7 मई यानि आज मतदान होना है। इस चरण में 12 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान होगा, जहां 1,351 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा। तीसरा चरण का चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि, प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वीवीआईपी मतदाता मंगलवार को मतदान करेंगे। वोटिंग को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं…जानकारी के अनुसार, PM मोदी और गृह मंत्री समेत कई वीवीआईपी मतदाता कल अहमदाबाद मे मतदान करेंगे।
अहमदाबाद में इस जगह से वोट डालेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डालेंगे; जानकारी के मुताबिक, वह सोमवार रात ही अहमदाबाद पहुंच जाएंगे और फिर मंगलवार सुबह 7.30 बजे वोट डालने रानीप के निशान स्कूल जाएंगे।PM मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई सारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
अमित शाह समेत ये वोटर्स भी डालेंगे वोट
खबर है कि जिस वक्त प्रधानमंत्री मतदान करने जाएंगे तो इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। शाह मंगलवार सुबह 9 बजे के बाद अपने परिवार के साथ मतदान करेंगे। इसी के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी 10 बजे के बाद अहमदाबाद में मतदान करेंगी।
तीसरे चरण में इन राज्यों मे पड़ेंगे वोट
तीसरे चरण में 12 राज्यों के 93 लोकसभा सीटों के लिए वोट पड़ेंगे, जिनमें बिहार की पांच,उत्तर प्रदेश की दस , प. बंगाल की चार , दमन और दीव की दो, असम की चार, छत्तीसगढ़ की सात, कर्नाटक की चौदह, गोवा की दो, गुजरात की पच्चीस, मध्य प्रदेश की नौ, महाराष्ट्र की ग्यारहसीटों के लिए मतदान होंगे।
ईसीआई चला रहा मतदान जागरूकता अभियान
इससे पहले रविवार को चुनाव के तीसरे चरण में युवाओं को वोट डालने के लिए जागरूक करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद में ‘रन फॉर वोट’ मैराथन का आयोजन किया गया था। मैराथन का आयोजन व्यवस्थित मतदाता शिक्षा के हिस्से के रूप में किया गया था।बता दें इस लोकसभा चुनाव में लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए चुनाव आयोग मतदान जागरूकता अभियान चला रहा है।