Almora Bus Accident: एक चूक ने लील ली 36 जिंदगियां, इस वजह से हुआ अल्मोड़ा हादसा
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में दर्दनाक बस हादसा, 36 लोगों की मौत, कई घायल। ओवरलोड बस के खाई में गिरने से हुआ हादसा। सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया।
दिवाली की खुशियां अभी खत्म नहीं हुई थी कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से दर्दनाक खबर आई। जिसने देशवासियों को झकझोर कर दिया। यहां सोमवार सुबह भीषण हादसा हो गया। जहां ओवरलोड बस गहरी खाई में गिर गई और 36 यात्रियों की दर्दनक मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए। जहां कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्होंने अल्मोड़ा से ऋषिकेष एम्स के लिए एयरलिफ्ट किया गया। इससे इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया। इससे इतर दिल्ली में अपना कार्यक्रम रद्द करके सीएम धामी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। उन्होंने पीड़ितों को आर्थिक मदद के साथ-साथ घटना की जांच के लिए आदेश दिये हैं।
आखिर कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा ?
जानकारी के अनुसार ओवरलोड बस गढ़वाल के पौड़ी से कुमाऊं में रामनगर जा रही थी। इस दौरान सुबह करीब 8:00 बजे हादसे का शिकार हो गई। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहां से रामनगर केवल 35 किलोमीटर दूरे है। 40 सीटों वाली इस यह बस 650 फीट गहरी खाई में जा गिरी। फिलहाल घटना क्यों और कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है। शुरुआती कारण ओवरलोडिंग बताया जा रहा है। बताया जा रहा है, बस में 40 यात्री बैठ सकते थे लेकिन हादसे के वक्त 55 लोग सवार थे। संकरी जगह होने के कारण बस ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और वह खाई में जा गिरी।
जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 4, 2024
घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए…
राज्य-केंद्र सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
हादसा इतनी भयावह था कि जिसने भी देखा उसका दिल सहम गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया,हालांकि तब तक कई लोग कल के गाल में समा चुके थेष अल्मोड़ा हादसे पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। जहां राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख की सहायता देने की बात कही है तो प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मृतक के परिवार वालों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की गई।
The Prime Minister has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each deceased in the mishap in Almora, Uttarakhand. The injured would be given Rs. 50,000. https://t.co/KAjq9Agj8i
— PMO India (@PMOIndia) November 4, 2024
बड़े स्तर पर चलाया जा रहा बचाव कार्य
जैसे ही घटना की जानकारी कम पुष्कर सिंह धामी को मिली वे दिल्ली छोड़कर अल्मोड़ा के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने आल्हा अधिकारियों से फोन पर घटना की जानकारी ली और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। अल्मोड़ा डीएम के साथ डीएम देहरादून को भी बचाव कार्य की देखरेख के लिए विशेष तौर पर वहां भेजा गया है। एसडीआरएफ एनडीआरएमटी में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रही है।