'ब्लाउज खोलकर देख लो'.... महामंडलेश्वर के मां सीता को लेकर बिगड़े बोल, लोगों ने एफआईआर की उठाई मांग
वृंदावन के रहने वाले महामंडलेश्वर इंद्रदेव ने कथा के दौरान रामलीला में राम और सीता के किरदार निभाने वालों पर अभ्रद टिप्पणी कर दी. जिसके बाद कई लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा और लोग एफआई की मांग उठाने लगे.
कथावाचक प्रदीप मिश्रा के बाद वृंदावन के रहने वाले महामंडलेश्वर इंद्रदेव ने अब मां सीता के स्वरूप के लिए भद्दी टिप्पणी कर दी है. महांमंडलेश्वर ने कथा के दौरान कुछ ऐसा बोल दिया कि जिससे कई लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंच गई. जिसके बाद से कई संगठन महांमंडलेश्वर इंद्रदेव के खिलाफ एफआईआर की मांग उठाने लगे है.
महामंडलेश्वर इंद्रदेव ने कथा के दौरान रामलीला में राम सीता के किरदार निभाने वाले पात्रों के खिलाफ कहा कि वे सिगरेट शराब पीते हैं. इंद्रदेव यहीं नहीं रुके , उन्होंने आगे कहा कि, हम सबने देखा है, जाओ जाके ब्लाउज खोलकर देख लो, ये सीता नहीं पूरा कुंभकर्ण है.
सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल, इंद्रदेव ने मांगी माफी
कथा की ये क्लीफ सोशल मीडिया में तेजी वायरल हो गई. जिसके बाद पूरे देश में इसको लेकर बवाल मच गया और लोग इंद्रदेव के खिलाफ एफआईआर की मांग उठाने लगे है. जिसके बाद मामला को गरममाता देख इेंद्रदेव ने माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि जो कुछ मैने बटपन में देखा है. उसी को व्यास पीठ से सभी को बता रहा था, उनका इरादा किसी भगवान को अपमान करना और किसी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचना नहीं था.
हिंदू संगठनों ने एफआईआर की मांग की
इंद्रदेव की माफी मांगने के बाद भी हिंदू संगठनों के लोग खुश नहीं हुए. उन्होंने इंद्रदेव के खिलाफ एफआईआर की मांग उठाई है. अखिल भारत हिंदू महासभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा विरष्ठ अधीक्षक से इंद्रदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
इसके अलावा कई संगठनों ने कहा कि महाराज ने पहले भी पैरों पर सतिया और धार्मिक चिह्न बनवाकर धर्म के खिलाफ काम किया है, वहीं अब माता सीता और भगवान राम के स्वरूपों के प्रति बेहद अमर्यादित टिप्पणी की है. यह माफी के काबिल नहीं है, इसपर कार्रवाई होनी चाहिए.