Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Waqf Bill 2024: AI और अंतरराष्ट्रीय साजिश ! वक्फ बिल को लेकर क्यूआर कोड मुहिम पर क्यों उठे सवाल? जानें

Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल को लेकर देश में तकरार छिड़ी हुई है। जेपीसी कमेटी को भेजे गए करोड़ों मेलों पर सवाल उठ रहे हैं। कमेटी का कहना है कि यह मेल एआई प्रेरित भी हो सकते हैं या अंतर्राष्ट्रीय साजिश का हिस्सा हो सकते हैं। जानें पूरा मामला।

Waqf Bill  2024: AI और अंतरराष्ट्रीय साजिश ! वक्फ बिल को लेकर क्यूआर कोड मुहिम पर क्यों उठे सवाल? जानें

देश में वक्फ संशोधन बिल को लेकर तकरार छिड़ी हुई है। केंद्र सरकार वक्फ में बदलाव के उद्देश्य और मनमानियों पर लगाम लगाने के लिए बिल लेकर आई है। ये बिल अभी जेपीसी कमेटी के पास है।जनता से भी इस बारे में फीडबैक मांगा गया है। वहीं,दूसरी ओर मुस्लिम संगठनो ने क्यूआर कोड जारी किया है,जहां सभी धर्म गुरुओं को इसे स्कैन कर अपने विचार रखने की अपील की गई थी। हिंदू समुदाय की ओर से भी ऐसा ही कुछ किया गया। नतीजा रहा कि कमेटी के पास लगभग सवा करोड़ से ज्यादा मेल पहुंचे। हालांकि अब इस पर सवाल खड़े हो गए हैं। कमेटी के सदस्य निषिकांत दुबे ने कहा कि ये मेल एआई प्रेरित भी हो सकते हैं, ये इंटरनेशनल साजिश भी हो सकती है। 

ये भी पढ़ें- बुखार में Paracetamol खाने वाले हो जाएं सावधान, 50 से ज्यादा दवाइयों का क्वालिटी टेस्ट, रिजल्ट उड़ा देगा होश

आखिर क्या है पूरा मामला 

दरअसल,  वक्फ बिल के समर्थन और विरोध में क्यूआर कोड की मुहिम छेड़ी गई थी। जहां हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय ने जनता से अपने विचार रखने का आह्वन किया था। इसी बीच मुहिम में जाकिर नाइक भी कूद गया और उसने बिल के विरोध में क्यूआर कोड जारी किया। जहां, धर्मगुरुओं के सपोर्ट और इंटरनेशनल मुहिम के तहत जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के पास  सवा करोड़ मेल पहुंचे। वहीं, जब इन मेल्स को चेक किया गया तो कमेटी के सदस्या निषिकांत दुबे ने इस पर सवाल उठाए। उन्होंने इस मसले पर जेपीसी चीफ को पत्र भी लिखा और कहा कि ज्यादातर मेल की भाषा लगभग एक जैसी है। जाकिर नाइक जैसी इस्लामिक कट्टरपंथियों ने कई बार हिंदुस्तानी युवाओं के बीच भ्रम फैलाने का काम किया और विदेशों से बड़ी मुहिम चलाई गई। तो इस बार भी साजिश से इन्कार नहीं किया जा सकता। 

बड़ी साजिश की फिराक मे देशविरोधी ताकतें?

वहीं, JPC को भेजे गए करोड़ों फीडबैक्स के आधार पर आईएसआई, चीन और कट्टरपंथी संगठनों की भागदारी की आशंका बढ़ गई है। दूसरी ओर वक्फ बिल पर मुस्लिम नेता लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे है। ऐसे में बिल के लिए मांगे गए सुझावों में भेजे मेलों के जरिए साजिश की आशंका चिंताजनक है।