Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Delhi: 'दो करोड़ नहीं दिये तो मारे जाओगे', कौन है बिल्डर को धमकाने वाला गोल्डी बराड़, जानें

Delhi News: दिल्ली के मशहूर बिल्डर को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने 2 करोड़ की रंगदारी की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस धमकी ने दिल्ली में व्यापारी वर्ग को सहमा गया है। ऐसे में जान आखिर कौन है आतंकवादी गोल्डी बराड़। 

Delhi:  'दो करोड़ नहीं दिये तो मारे जाओगे', कौन है बिल्डर को धमकाने वाला गोल्डी बराड़, जानें

दिल्ली। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने साउथ वेस्ट दिल्ली के बड़े मशहूर बिल्डर को धमकी देकर 2 करोड़ की रंगदारी मांगी है। बता दें, वीर बिल्डर के मालिक को व्हाट्सएप पर धमकी भरा ऑडियो भेजा गया था। जैसे ही उन्होंने फाइल खोली,उन्हें रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी। आनन-फानन में बिल्डर ऑडियो लेकर पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस वेरिफिकेशन में स्पष्ट हुआ, ऑडियो वाइस गोल्डी बराड़ की है।  बराड़ कनाडाई गैंगस्टर है। जिसे भारत सरकार ने मोस्ट वांटेड आतंकवादी घोषित किया है। 

ये भी पढ़ें- बुजुर्ग मां को रुला रहे थे खून के आंसू, अब कोर्ट ने सीखाया ऐसा सबक, हो गई बोलती बंद

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही हर एंगल को तलाश जा रहा है। पुलिस की पहली प्राथमिकता है, बिल्डर और उनके परिवार को सुरक्षित रखा जा सके। वहीं इस बारे में पुलिस का कहना है, राजधानी के बिल्डरों को सीधा फोनकॉल कर धमकाना, उसकी अपराधी गैंग के विस्तार का संकेत हो सकता है। इस घटना है,दिल्ली में व्यापारी वर्ग सहमा हुआ है। साथ ही इस घटना से ये भी साफ हो गया है, कनाडा के अलावा भारत में भी गोल्डी बराड़ ने बड़ा नेटवर्क फैला रखा है। जिसका इस्तेमाल वह आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए करता है। 

आखिर कौन है गोल्डी बराड़ ?

गोल्डी बराड का नाम सिद्धू मूसेवाला की हत्या में सामने आया था। बराड़ और लॉरेंज बिश्नोई ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। उसे बीते महीनों केंद्र सरकार ने आतंकवादी घोषित किया था। बता दें, गोल्डी बराड़ का असली मान सतिंदरतीज सिंह है। वह 1994 में पंजाब में जन्मा था उसके पिता पंजाब पुलिस में उपनिरीक्षक थे लेकिन मूसेवाला हत्याकांड के बाद उन्हें पंजाब पुलिस ने जबरन रिटायरमेंट दे दिया। गोल्डी बराड़ जरायम की दुनिया का बड़ा नाम तब बना जब उसने अपने चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की हत्या का बदला लेने के लिए आरोपी गुरलाल सिंह पहलवान को मौत के घाट उतार दिया। वह लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है। वह गुरलाल की हत्या करने के बाद कनाडा भाग गया और अब वही रहता है। 

सलमान खान को दी धमकी

बता दें, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग एक-दूसरे के करीबी है। बराड़ मूसेवाला की हत्या के बाद कई बार सोशल मीडिया के जरिए एक्टर सलमान खान को भी धमकी दे चुका है। उसने पोस्ट पर लिखा था कि अगला निशाना सलमान खाना होगा। जब तक वह इसमें सफल नहीं हो जाते तबतक कोशिशें जारी रहेंगी। वहीं सुरक्षा को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने सलमान खान को वाई प्लस सुरक्षा दी है।