Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कौन है राहुल नवीन जिनके हाथों में ईडी की कमान, जानें कितना होगा इनका कार्यकाल, पढ़े इस रिपोर्ट में

ईडी के नए निदेशक नियुक्त किए गए राहुल नवीन बिहार से हैं। वह 1993 बैच के भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी हैं। उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी में सबसे कम मितभाषी व्यक्ति के रूप में जाना जाता है।

कौन है राहुल नवीन जिनके हाथों में ईडी की कमान, जानें कितना होगा इनका कार्यकाल, पढ़े इस रिपोर्ट में

कौन है नवीन जिनके हाथों में ईडी की कमान, जानें कितना होगा इनका कार्यकाल, इससे पहले भी...

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नया निदेशक नियुक्त किया है। नवीन वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में विशेष निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। वह 1993 बैच के भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी हैं। राहुल की नियुक्ति उनके कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होगी और दो साल की अवधि के लिए या अगला आदेश जारी होने तक होगी।

ये भी पढिए- Kolkata Doctor Rape murder Case: डॉक्टरों ने सबूतों से छेड़छाड़ करने के लगाए आरोप, सीबीआई को लिखा पत्र, जानें अपडेट

1993 बैच के हैं IRS अधिकारी

ईडी के नए निदेशक नियुक्त किए गए राहुल नवीन बिहार से हैं। वह 1993 बैच के भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी हैं। उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी में सबसे कम मितभाषी व्यक्ति के रूप में जाना जाता है। लेकिन राहुल कलम चलाने में माहिर हैं. ईडी में शामिल होने से पहले, उन्होंने डीके के मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में काम किया था।

रह चुके हैं इनकम टैक्स कमिश्नर

साल 2017 में आईआरएस अधिकारी राहुल को इनकम टैक्स कमिश्नर बनाया गया था. इसके बाद साल 2019 में उन्हें ईडी में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) का पद मिला। बाद में राहुल को नवंबर 2020 में ईडी का विशेष निदेशक बनाया गया। राहुल नवीन आईआरएस के 63वें बैच में अतिरिक्त निदेशक और पाठ्यक्रम निदेशक का पद भी संभाल चुके हैं।

जब सुप्रीम कोर्ट ने संजय कुमार मिश्रा को केंद्रीय एजेंसी के प्रमुख के रूप में हर बार दिए गए एक साल के विस्तार को 'अवैध' करार दिया था। था। था। मान गया था। सुप्रीम कोर्ट ने मिश्रा के लिए बार-बार सेवा विस्तार की मांग करने के लिए केंद्र सरकार की खिंचाई की थी और पूछा था कि क्या इसके वर्तमान प्रमुख को छोड़कर पूरा विभाग "अक्षम लोगों से भरा हुआ है"।