Youtube Shorts: क्रिएटर्स की हो गई बल्ले-बल्ले, अब 60 सेकेंड नहीं, बना सकेंगे इतने मिनट की वीडियो...
YouTube का यह कदम खास तौर पर क्रिएटर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। पहले शॉर्ट्स सिर्फ एक मिनट तक के होते थे, जिससे कई बार कंटेंट को पूरा पेश करना मुश्किल हो जाता था।
YouTube ने एक अपडेट की घोषणा की है जो 15 अक्टूबर से लागू होगी। अब शॉर्ट वीडियो की समय सीमा एक मिनट से बढ़ाकर तीन मिनट कर दी जाएगी। ये बदलाव स्क्वायर या उससे लंबे आस्पेक्ट रेशियो में बनाए गए शॉर्ट्स पर लागू होंगे। इसका मतलब है कि क्रिएटर्स को अब अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के लिए पहले से ज्यादा समय मिलेगा। लेकिन ध्यान रहे कि यह अपडेट 15 अक्टूबर से पहले बनाए गए वीडियो पर लागू नहीं होगा।
ये भी पढ़िए- त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में आशीर्वाद के बाद सीएम का मानगढ़ दौरा, जनजाति समुदाय के लिए हो सकती है बड़ी घोषणा
क्रिएटर्स को मिलेगा बड़ा फायदा
YouTube का यह कदम खास तौर पर क्रिएटर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। तीन मिनट की वीडियो लिमिट से वे अपनी कहानियों और विचारों को ज्यादा बेहतर तरीके से पेश कर पाएंगे। पहले शॉर्ट्स सिर्फ एक मिनट तक के होते थे, जिससे कई बार कंटेंट को पूरा पेश करना मुश्किल हो जाता था। अब तीन मिनट मिलने से क्रिएटर्स को दर्शकों से गहराई से जुड़ने का मौका मिलेगा।
इस अपडेट के साथ YouTube अपने शॉर्ट्स फीड में कमेंट प्रीव्यू फीचर भी जोड़ रहा है। इससे यूजर वीडियो देखते समय कमेंट का प्रीव्यू कर पाएंगे। इसके अलावा YouTube एक और फीचर पर काम कर रहा है जिससे क्रिएटर्स YouTube से कोई भी वीडियो खींचकर अपने शॉर्ट्स में रीमिक्स कर सकेंगे। इस फीचर को 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और अब इसे और भी आसान और मजेदार बनाया जा रहा है। क्रिएटर्स किसी भी वीडियो का ऑडियो लेकर उसे अपने शॉर्ट्स में इस्तेमाल कर सकेंगे या फिर वीडियो को बैकग्राउंड में रखकर अपने हिसाब से एडिट कर सकेंगे।
शॉर्ट्स फीड में आएगा नया टूल
यूट्यूब ने यूजर्स को और भी बेहतर अनुभव देने के लिए एक नया टूल भी पेश किया है। अब यूजर्स शॉर्ट्स फीड में कम शॉर्ट्स देखने का ऑप्शन चुन सकेंगे। इसके लिए आपको वीडियो के टॉप राइट कॉर्नर में दिए गए थ्री-डॉट मेन्यू पर क्लिक करना होगा और वहां से आप अपनी पसंद के हिसाब से बदलाव कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम रील्स से बढ़ी प्रतिस्पर्धा
यूट्यूब के इस अपडेट के बाद अब सबकी नजरें इसके सबसे बड़े कॉम्पिटिटर इंस्टाग्राम रील्स पर हैं। फिलहाल इंस्टाग्राम रील्स की वीडियो टाइम लिमिट 90 सेकंड यानी 1.5 मिनट है। अब देखना यह है कि मेटा (इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी) इस नई चुनौती का किस तरह जवाब देती है। क्या वह रील्स की वीडियो लिमिट भी बढ़ाएगी या कोई और नया फीचर पेश करेगी?
YouTube Shorts में इस बड़े बदलाव के बाद क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों के लिए नए अवसर खुलने जा रहे हैं। अब क्रिएटर्स अपनी क्रिएटिविटी को और विस्तार से दिखा पाएंगे और दर्शकों को भी ज्यादा दिलचस्प कंटेंट देखने को मिलेगा।