Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

काम की खबर : सबसे सस्ता Netflix रिचार्ज प्लान! Jio vs Vodafone में कौन बेहतर, जानें

Jio vs VI Netflix Recharge Plan:मोबाइल रिचार्ज के साथ ही Netflix का सब्सक्रिप्शन पाएं, जानिए Jio और Vodafone के सबसे सस्ते Netflix रिचार्ज प्लान्स के बारे में।  डेटा, वैलिडिटी में कौन सा प्लान बेहतर है,जानें। 

काम की खबर : सबसे सस्ता Netflix रिचार्ज प्लान! Jio vs Vodafone में कौन बेहतर, जानें

OTT प्लेटफॉर्म्स पर हर यूजर को उनकी पसंद और जरूरत का कंटेंट आसानी से मिल जाता है, इसी वजह से नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स आजकल बेहद लोकप्रिय हो गए हैं। खास बात यह है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT  के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता नहीं होती। कई मोबाइल रिचार्ज प्लान्स के साथ ही OTT सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। चूंकि मोबाइल रिचार्ज सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जरूरी है, इसलिए इस रिचार्ज के साथ ही एंटरटेनमेंट की जरूरतें भी पूरी हो सकती हैं। जियो और वोडाफोन जैसी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन वाले रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती हैं। दिलचस्प बात यह है कि जियो का ऑफर वोडाफोन की तुलना में लगभग 300 रुपये सस्ता है।

ये भी पढ़ें- काम की खबर : JioTV, JioCinema, JioCloud सब्सक्रिप्शन के साथ Jio Recharge Plan सिर्फ 190 रुपये में ! देखें डिटेल्स

Jio Netflix Recharge Plan

बता दें, जियो अपने प्री पेड कस्टमर्स के लिए नेटफ्लिक्स का फी सब्सक्रिप्शन के साथ मोबाइल रिचार्ज ऑफर करता है। ये प्लान 84 दिनों की वेलेडिटी के साथ आता है। जहां अनलिमिटेड कॉल के साथ डेटा मिलता है। दरअसल, ये प्लान कोई और नहीं बल्कि 1299 रुपए में आना वाला जियो रिचार्ज प्लान है। इसमं 168 जीबी डेटा यानी हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। वहीं ये नेटफ्लिक्स, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। 

VI Netflix Recharge Plan  

VI का नेटफ्लिक्स प्लान 1599 में आता है जियो के प्लान से लगभग 300 रुपए ज्यादा है। इस प्लान में 84 दिनों की वेलेडिटी होती है, हालांकि ये हर रोज जियो प्लान की तरह दो जीबी नहीं बल्कि 2.5 जीबी डेटा ऑफर करता है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्ज को बिंज ऑल नाइट डेटा ऑफर करती है। जहां यूजर रात के 11 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं इसमें जियो जैसा 5G इंटरनेट नहीं मिलता है। ये प्लान ग्राहकों को टीवी-फोन दोनों जगह नेटफ्लिक्स एक्सेस का प्लान देता है।